All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UPI Transaction Limit: एक दिन में UPI से कितने रुपये का कर सकते हैं ट्रांजैक्शन, जानें क्या है डेली लिमिट?

UPI Transaction Limit: UPI का मतलब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इस इंटरफ़ेस को डेवलप किया है. भारतीय रिज़र्व बैंक इसको रेगुलेट करता है. UPI हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है.

ये भी पढ़ें:- ITR Filing 2024: रिजेक्ट हो सकता है आपका HRA Claim, जरूर सबमिट करें ये जरूरी डॉक्युमेंट्स

यह भारत में ऑनलाइन पेमेंट के सबसे आसान तरीकों में से एक बन गया है. यह यूजर को अपने मोबाइल ऐप के जरिए कारोबारियों को तुरंत पैसे ट्रांसफर करने में सक्षम बनाता है. UPI पेमेंट विकल्प यूजर को अलग-अलग तरह की ऑनलाइन खरीदारी या सेवाओं के लिए लचीलापन, सुरक्षा और धन तक आसान पहुंच प्रदान करता है.

भारत में सभी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए RBI एक शासी निकाय है. इसलिए UPI को इसके नियमों और विनियमों का पालन करना होगा. 1 जनवरी, 2024 को एक नया बदलाव लागू हुआ जो ट्रांजैक्शन या अधिभार शुल्क के बारे में है.

UPI की ट्रांसफर लिमिट

NCPI के अनुसार, ट्रांजैक्शन की सीमा प्रति दिन 1 लाख रुपये है. हालांकि, यदि एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस और हेल्थ केयर के लिए पेमेंट किया जाना है, तो सीमा 5 लाख रुपये तक है. एक बैंक से दूसरे बैंक में, UPI से डेली ट्रांसफर की अधिकतम सीमा 25,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक अलग-अलग होती है. कुछ बैंकों ने अपनी ऊपरी सीमा एक दिन के बजाय सप्ताह या महीने के हिसाब से तय की है.

ये भी पढ़ें:- Indian Air Force: एयरफोर्स में 317 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आप किस पद के लिए कर सकते हैं आवेदन

हर रोज कितना कर सकते हैं UPI ट्रांजैक्शन?

NCPI हर रोज UPI ट्रांजैक्शन की अधिकतम संख्या के लिए ऊपरी सीमा तय करता है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, हर रोज 20 UPI ट्रांजैक्शन की अनुमति है. उसके बाद यूजर को ट्रांजैक्शन शुरू करने के लिए 24 घंटे तक इंतजार करना होगा. ये सीमाएं अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं. थर्ड पार्टी UPI ऐप्स के लिए केवल 10 ट्रांज़िशन की अनुमति है.

सामान्य ग्राहकों से नहीं लिया जाता है चार्ज

NCPI द्वारा सभी UPI ऐप्स पर 30% वॉल्यूम कैप लगा दी गई है. ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि UPI ऐप्स UPI बाजार में भरोसा न बना लें. फोनपे, पेटीएम, सोडेक्सो वाउचर, फ्रीचार्ज और अमेज़ॅन पे जैसे डिजिटल वॉलेट के माध्यम से UPI पेमेंट के लिए 2000 रुपये से अधिक के कुछ व्यापारी पेमेंटों के लिए 1.1% तक का इंटरचार्ज शुल्क देना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- LIC का नया प्‍लान रेडी! सस्‍ते हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के ल‍िए चुनाव बाद म‍िलेगी मंजूरी?

बैंक पेमेंट सेवा के लिए यह स्पेशल चार्ज लेता है. जिस व्यापारी को पेमेंट प्राप्त हुआ है उसे यह पेमेंट करना होगा. हालांकि, सामान्य ग्राहकों को ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं देना पड़ता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top