All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

ग्रे मार्केट में तूफान बना IPO, ₹136 का है इश्यू, ₹190 के पार लिस्टिंग के संकेत

ipo (1)

Kronox Lab Sciences IPO: शेयर बाजार में कई ऐसे भी निवेशक हैं जो आरंभिक सार्वजानिक पेशकश (आईपीओ) में पैसे लगाकर कमाई करना चाहते हैं। ऐसे में निवेशकों को नए-नए आईपीओ का इंतजार रहता है। अगर आप भी आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। ऐसा ही आईपीओ- क्रोनॉक्स लैब साइंसेज है।

ये भी पढ़ें 4 जून से पहले खरीदें ‘मोदी स्टॉक्स’, ब्रोकरेज फर्म ने इन 54 शेयरों पर लगाया बड़ा दांव, सरकारी कंपनियों का दबदबा

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ की डिटेल

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ 3 जून को ओपन हो रहा है। वहीं, 5 जून तक आप इस आईपीओ पर दांव लगा सकेंगे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 129-136 रुपये प्रति शेयर है। ग्रे मार्केट में आईपीओ का प्रीमियम ₹55 या 40% है। इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग ₹191 पर हो सकती है। आईपीओ में केवल 95.7 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है, जिसमें कोई नया इश्यू नहीं है। इसलिए आईपीओ से जुटाए गए पैसे शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी।

प्रमोटर जोगिंदर सिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रीतेश रमानी ओएफएस में बिक्री करने वाले शेयरधारक हैं, जिनमें से प्रत्येक ने 31.9 लाख शेयर बेचे हैं। बता दें कि आईपीओ की एंकर बुक 31 मई को एक दिन के लिए खोली जाएगी।

ये भी पढ़ेंAwfis Space Solutions: 30 मई को होगी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की लिस्टिंग, 32% पहुंचा GMP, चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

कंपनी के बारे में

गुजरात स्थित कंपनी फार्मास्युटिकल, एग्रोकेमिकल, पर्सनल केयर, मेटल रिफाइनरियों और पशु स्वास्थ्य उत्पादों जैसे उद्योगों के लिए स्पेशल केमिकल का निर्माण करती है। यह कंपनी फॉस्फेट, सल्फेट, एसीटेट, क्लोराइड, साइट्रेट, नाइट्रेट्स, नाइट्राइट, कार्बोनेट, ईडीटीए डेरिवेटिव, हाइड्रॉक्साइड, सक्सिनेट और ग्लूकोनेट सहित 185 से अधिक उत्पाद पेश करती है। इसके तहत भारत और वैश्विक स्तर पर 20 से अधिक देशों में ग्राहकों को आपूर्ति की जाती है।

प्रॉफिट 16.6 करोड़ रुपये पर

मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का प्रॉफिट सालाना आधार पर 21.9 प्रतिशत बढ़कर 16.6 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, परिचालन से राजस्व 16.2 प्रतिशत बढ़कर 95.6 करोड़ रुपये हो गया। क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के कॉम्पिटिटर की बात करें तो तत्व चिंतन फार्मा केम, टैनफैक इंडस्ट्रीज, नियोजेन केमिकल्स, सिगाची इंडस्ट्रीज और डीएमसीसी स्पेशलिटी केमिकल हैं। FY23 के लिए एबिटा 11.7 प्रतिशत बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन FY22 की तुलना में वर्ष के लिए मार्जिन 90 बीपीएस गिरकर 23 प्रतिशत हो गया।

ये भी पढ़ेंSuzlon Energy Shares: सुजलॉन को आदित्य बिड़ला ग्रुप से मिला 551 MW का बड़ा ऑर्डर, 4% बढ़ गया शेयर

कब होगी लिस्टिंग

कंपनी 6 जून तक आईपीओ शेयरों के आवंटन के आधार को अंतिम रूप देगी और सफल निवेशकों को 7 जून तक उनके डीमैट खातों में शेयर मिल जाएंगे। क्रोनॉक्स लैब के शेयर 10 जून से स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज ऑफर का रजिस्ट्रार है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top