All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

हरिद्वार व तिरूपति जाने को आसानी से मिलेगी टिकट, चलेगी स्‍पेशल ट्रेनें, चेक करें रूट और टाइम टेबल

Special Trains- गर्मियों के सीजन में यात्रियों की बढती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें– एसबीआई कर्मचारियों पर बंदिश, जेरोधा, ग्रो, अपस्टाॅक में नहीं खरीद-बेच सकते शेयर; जान लें बैंक का नया नियम

नई दिल्‍ली. गर्मियों की छुट्टियों में हरिद्वार और तिरूपति जाने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है. गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इन दोनों ही धार्मिक स्‍थलों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई हैं. हरियाणा के हिसार से तिरूपति (Hisar- Tirupati Train) के बीच स्‍पेशल ट्रेन चलेगी. साथ ही गुजरात के साबरमती से उत्‍तराखंड के हरिद्वार के लिए भी स्‍पेशल ट्रेन चलेगी. इसका संचालन 31 मई से शुरू होगा.

ट्रेन नंबर 09715/09716, हिसार- तिरूपति- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन एक जून से होगा. हिसार से तिरूपति के बीच यह 1 जून से 26 जून 5 फेरे लगाएगी. इसी तरह यह तिरूपति से हिसार के बीच 4 जून से 2 जुलाई तक 5 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन जयपुर, सवाई माधोपुर कोटा, उज्‍जैन, नागपुर, विजवाडा, होती हुई तिरूपति जाएगी.

31 मई से चलेगी साबरमती-हरिद्वार स्‍पेशल ट्रेन
गर्मियों के सीजन में हरिद्वार और उत्‍तराखंड के अन्‍य धार्मिक स्‍थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए साबरमती-हरिद्वार (Sabarmati-Haridwar Special Train) के बीच स्‍पेशल ट्रेन का संचालन 31 मई से करेगा.यह ट्रेन 10 ट्रिप लगाएगी. साबरमती से गाड़ी संख्‍या 09425 साबरमती –हरिद्वार स्‍पेशल ट्रेन साबरमति से शाम 6:45 बजे रवाना होगी.

ये भी पढ़ें– 31 मई तक आपके बैंक खाते से कटेंगे ₹456, फिर मिलेगा ₹4 लाख का बड़ा फायदा, चेक करें डिटेल

ट्रेन अगले दिन शाम सात बजे हरिद्वार पहुंचगी. इस ट्रेन का संचालन 31 मई, 3,7,10 और 14 जून को प्रत्‍येक सोमवार और शुक्रवार को होगा. वहीं, हरिद्वार से ट्रेन संख्‍या 09456 रात 9:45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात साढे आठ बजे साबतरमती पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन प्रत्‍येक शनिवार और मंगलवार को होगा.

यहां होगा ठहराव
साबरमती-हरिद्वार स्‍पेशल ट्रेन का ठहराव महेसाणा, पालेनपुर, आबू रोड, पिंडवाना, फालना मारवाड़, अजमेर, किशनगढ, रिंगस, फुलेरा, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी गुरुग्राम, दिल्‍ली कैंट, दिल्‍ली, गाजियाबाद, मेरठ मुजफ्फरनगर और रूड़की स्‍अेशनों पर होगा.

सस्‍ते में करें चारधाम की यात्रा
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी चार धाम की यात्रा कराने जा रहा है. चार धाम यात्रा के टूर पैकेज में आपको केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री घूमने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी की तरफ जारी किए गए टूर पैकेज में यात्रियों को 11 दिन और 12 रातें बिताने का मौका मिलेगा. यह टूर 15 मई/1 जून/15 जून/1 सितंबर/15 सितंबर/1 अक्टूबर/15 अक्टूबर से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें– HDFC Bank का बड़ा फैसला, अब इतने रुपये तक के लेन-देन पर नहीं आएगा एसएमएस

आप अपनी सुविधानुसार कोई तारीख सेलेक्ट कर सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से होगी. इस पैकेज में पर्यटकों को होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top