All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में उतर सकता है LIC, अधिग्रहण का ऑप्शन तलाशने की संभावना

भारतीय जीवन बीमा निगम हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में उतर सकता है. इसके लिए अधिग्रहण के विकल्प भी तलाशे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम हुए अपडेट, जानिए आपके शहर में ईंधन के ताजा रेट

LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि बीमाकर्ता हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में प्रवेश कर सकता है. ऐसा अवसर उपलब्ध होने पर अधिग्रहण का विकल्प तलाश सकते हैं.

ऐसी उम्मीदें हैं कि बीमा अधिनियम में संशोधन करके समग्र लाइसेंस की अनुमति दी जा सकती है. बीमा अधिनियम 1938 और भारतीय बीमा नियामक विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नियमों के अनुसार किसी बीमाकर्ता को एक इकाई के तहत जीवन, सामान्य या स्वास्थ्य बीमा करने के लिए समग्र लाइसेंस की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें– SBI Card यूजर्स को झटका, अब ऐसे पेमेंट पर नहीं मिलेंगे रिवार्ड, नया नियम 1 जून से होगा लागू

मोहंती ने वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय आंकड़े साझा करते हुए कहा कि LIC अग्नि और इंजीनियरिंग जैसे सामान्य बीमा में विशेषज्ञ नहीं है, लेकिन यह स्वास्थ्य बीमा कर सकता है.

उन्होंने कहा कि इस पर आंतरिक तौर पर काम जारी है… हम स्वास्थ्य बीमा के लिए अधिग्रहण का विकल्प तलाश सकते हैं.

एक संसदीय समिति ने फरवरी में देश में बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए एक इकाई के तहत जीवन, सामान्य या स्वास्थ्य बीमा करने के लिए बीमाकर्ता के लिए एक समग्र लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था.

ये भी पढ़ें– UPI पेमेंट और ई-कॉमर्स में अडानी की एंट्री! गूगल से पेटीएम तक की बढ़ेगी टेंशन

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जयंत सिन्हा के नेतृत्व वाली समिति ने सरकार को बीमा कंपनियों के लिए समग्र लाइसेंसिंग का प्रावधान शुरू करने और कानून में संबंधित संशोधन जल्द से जल्द करने का सुझाव दिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top