All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

31 मई से इस IPO में लगा सकते हैं पैसे, पहले ही दिन हो जाएगा 70% का मुनाफा, ₹94 है भाव

TBI Corn IPO: इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने वालों के लिए इस सप्ताह एक और मौका आ रहा है। इस साल 31 मई को टीबीआई कॉर्न का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। निवेशक इस इश्यू में मंगलवार 4 जून तक दांव लगा सकते हैं। यह ₹44.94 करोड़ का इश्यू है। टीबीआई कॉर्न आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹94 प्रति शेयर तय किया गया है। इसका आईपीओ लॉट का साइज 1,200 शेयर है। रिटेल निवेशक एक लॉट खरीद सकते हैं, उनके लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹1,12,800 है। एनआईआई के लिए आवश्यक न्यूनतम लॉट आकार दो लॉट है, जिसकी राशि ₹2,25,600 है।

ये भी पढ़ें Awfis Space Solutions: 30 मई को होगी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की लिस्टिंग, 32% पहुंचा GMP, चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

किसके लिए कितना रिजर्व?

आईपीओ का कम से कम 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है, जबकि आईपीओ का कम से कम 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित है। बाकी क्यूआईबी के लिए है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट और एकाद्रिष्ट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड टीबीआई कॉर्न आईपीओ का रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ेंSuzlon Energy Shares: सुजलॉन को आदित्य बिड़ला ग्रुप से मिला 551 MW का बड़ा ऑर्डर, 4% बढ़ गया शेयर

क्या है डिटेल?

टीबीआई कॉर्न आईपीओ के लिए आवंटन को बुधवार, 5 जून, 2024 को फाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है। टीबीआई कॉर्न शेयरों की अस्थायी लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 7 जून है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। बता दें कि टीबीआई कॉर्न विविध उत्पाद पेश करता है, जिसमें फैट फ्री कॉर्न, मकई के टुकड़े, टूटी हुई मक्का, मकई का आटा और हल्दी फिंगर शामिल हैं।

क्या चल रहा GMP?

बाजार जानकारों के मुताबिक टीबीआई कॉर्न आईपीओ ग्रे मार्केट में 65 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी कि इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत 159 रुपये है। इस हिसाब से निवेशकों को पहले ही दिन करीबन 70% का मुनाफा हो सकता है।

ये भी पढ़ेंग्रे मार्केट में तूफान बना IPO, ₹136 का है इश्यू, ₹190 के पार लिस्टिंग के संकेत

कंपनी की वित्तीय स्थिति

FY21, FY22 और FY23 के लिए कंपनी का रेवेन्यू क्रमशः ₹66.96 करोड़, ₹100.97 करोड़ और ₹140.43 करोड़ रहा। FY24 में 30 सितंबर 2023 तक कंपनी ने ₹71.20 करोड़ का रेवेन्यू कमाया। FY21, FY22 और FY23 के लिए कंपनी का कर पश्चात मुनाफा (PAT) क्रमशः ₹23.93 लाख, ₹45.16 लाख और ₹6.86 करोड़ रहा। FY24 में 30 सितंबर 2023 तक कंपनी ने ₹6.7 करोड़ का मुनाफा कमाया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top