All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Awfis Space Solutions: 30 मई को होगी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की लिस्टिंग, 32% पहुंचा GMP, चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Awfis Space Solutions Listing: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के IPO का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है। लिस्टिंग से पहले ऑफिस स्पेस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर चल रहे हैं। आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम किसी कंपनी के शेयरों के आधिकारिक रूप से लिस्ट होने से पहले उनके अनौपचारिक मार्केट प्राइस और आईपीओ प्राइस के बीच के अंतर को दर्शाता है। ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के शेयर 32.6 प्रतिशत के प्रीमियम पर हैं। इसका मतलब है कि आईपीओ प्राइस के ऊपरी बैंड पर ग्रे मार्केट प्रीमियम 125 रुपये है।

ये भी पढ़ें4 जून से पहले खरीदें ‘मोदी स्टॉक्स’, ब्रोकरेज फर्म ने इन 54 शेयरों पर लगाया बड़ा दांव, सरकारी कंपनियों का दबदबा

लिस्टिंग पर कितने मुनाफे की उम्मीद

आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 383 रु फिक्स हुआ है। उस हिसाब से शेयर की लिस्टिंग 508 रु पर हो सकती है। लिस्टिंग पर निवेशकों को 32.6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। बता दें कि ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की लिस्टिंग 30 मई को होने जा रही है।

ये भी पढ़ेंAwfis Space Solutions IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स, जीएमी और अन्य डिटेल्स जानें

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • सीधे इस लिंक पर पर जाएं
  • स्क्रोल करके कोई एक सर्वर चुनें
  • सेलेक्ट कंपनी में ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस चुनें
  • सेलेक्शन आईडी में पैन नंबर या कोई अन्य ऑप्शन चुनकर उसकी डिटेल दर्ज करें
  • कैप्चा भरकर सबमिट कर दें

ये भी पढ़ें LIC Share Price Target: एलआईसी की परफॉर्मेंस से ब्रोकरेज खुश, जानें क्या है नया टारेगट

कितना हुआ सब्सक्राइब

निवेशकों की ओर से ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला। अंतिम दिन तक इसके इश्यू को 108.17 गुना सब्सक्राइब किया गया। ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ को क्यूआईबी कैटेगरी में 116.95 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 129.27 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि रिटेल कैटेगरी को 53.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top