All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

De-Tan Face Pack: धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें? इन 4 नेचुरल टैनिंग फेस पैक से पा सकते हैं पहले सा निखार

Tips To Get Rid Of Tanning: गर्मी के मौसम में त्वचा का काला पड़ना बहुत ही नॉर्मल है. इन दिनों तेज धूप की किरणों के प्रभाव से स्किन अपनी नेचुरल रंगत खो देती है. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए घर पर तैयार किए गए फेस पैक सबसे अच्छा उपाय होता है.

चिलचिलाती धूप गर्मी का तो एहसास दिलाती है, लेकिन साथ ही ला देती है त्वचा पर टैनिंग की समस्या. इसके कारण धूप के डायरेक्ट कांटेक्ट में आने वाली स्किन अपनी नेचुरल रंगत को खो देती है. वैसे तो मार्केट में टैनिंग हटाने का दावा करने वाले कई महंगे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. लेकिन इस समस्या को बहुत ही किफायती तरीके से भी खत्म किया जा सकता है.

जी हां, कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपनाकर आप नेचुरल रूप से त्वचा की टैनिंग को दूर कर सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू फेस पैक के बारे में आपको यहां बता रहे हैं. जिसे हफ्ते में दो से तीन बार लगाकर आप धूप में काली हुई त्वचा को फिर से गोरा कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– क्या सच में 40 डिग्री से ज्यादा टेंपरेचर पर ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए? असलियत है या अफवाह, डॉक्टर से सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान

एलोवेरा, हल्दी और शहद का फेस पैक

एलोवेरा जेल अपनी शीतलता के गुणों के लिए जाना जाता है. ये न सिर्फ त्वचा को कोमल बनाता है बल्कि टैनिंग को भी कम करता है. वहीं, हल्दी में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा की रंगत को निखारने में मददगार हैं. और शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो त्वचा को हाइड्रेट रखता है.

फेस पैक बनाने की विधि
एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें. इसमें 1 चुटकी हल्दी पाउडर और 1/2 छोटा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसे टैनिंग वाले जगहों पर 15-20 मिनट लगा रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

दही नेचुरल रूप से टैनिंग को कम करने में मदद करता है और त्वचा को ठंडा रखता है. वहीं मुल्तानी मिट्टी एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेती है और त्वचा को साफ करती है.

ये भी पढ़ें– स्कैल्प में इस सिंपल टेक्निक से करें मसाज, ब्लड फ्लो तेज होने से जल्दी बढ़ेंगे बाल, इन कंडीशन में भूलकर भी न करें ट्राई

फेस पैक बनाने की विधि
एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच दही और 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20-25 मिनट ठंडे पानी से धो लें.

बेसन, नींबू और दही का फेस पैक

बेसन एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है जो डेड स्किन को हटाता है. जबकि नींबू में विटामिन सी होता है जो त्वचा को साफ करने और रंगत निखारने में मदद करता है.

फेस पैक की विधि
एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच बेसन, 1 छोटा चम्मच नींबू का रस और 1 बड़े चम्मच दही को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट सूखने दें. फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें– हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन आंतों के लिए क्यों है फायदेमंद? जानिए बड़ी वजह

टमाटर और पपीता का फेस पैक

टमाटर में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करते हैं. वहीं, पपीता में एंजाइम होते हैं जो डेड स्किन को हटाते हैं और त्वचा को चमकदार बनाते हैं.

फेस पैक बनाने की विधि
1 पका हुआ टमाटर और 1/2 पका हुआ पपीता को मैश कर के पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट सूखने दें फिर ठंडे पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top