All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन को आदित्य बिड़ला ग्रुप से मिला 551 MW का बड़ा ऑर्डर, 4% बढ़ गया शेयर

Suzlon Energy Shares Price: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को आदित्य बिड़ला ग्रुप से 3 मेगावाट पवन टरबाइन सीरीज के लिए 551.25 मेगावाट का नया ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को दो जगहों पर पूरा किया जाना है।

ये भी पढ़ें– Awfis Space Solutions: 30 मई को होगी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की लिस्टिंग, 32% पहुंचा GMP, चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

पहला प्रोजेक्ट 368.55 मेगावाट का है, जिसे सुजलॉन की ओर से राजस्थान के बाड़मेर जिले में विकसित किया जाएगा। वहीं बाकी 182.7 मेगावाट गुजरात के भुज जिले में विकसित किया जाएगा। आदित्य बिड़ला ग्रुप इन परियोजनाओं से पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल कैप्टिव इस्तेमाल के लिए करेगी। इस प्रोजेक्ट से लगभग 4.54 लाख घरों को बिजली मिल सकती है और सालाना 17.92 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन पर अंकुश लग सकता है।

पवन टरबाइन जनरेटर को हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर टॉवर के साथ इंस्टॉल किया जाएगा और प्रत्येक साइट पर इसकी रेटेड क्षमता 3.15 मेगावाट होगी। यह ऑर्डर कंपनी की 3 मेगावाट सीरीज से बड़ी रेटेड S144-140m टर्बाइन के लिए भी है।

इस खबर के बाद, सुजलॉन एनर्जी के शेयर दिन के कारोबार के दौरान 4 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 45.85 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इस साल की शुरुआत से अबतक सुजलॉन के शेयरों में करीब 19.09 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 343 फीसदी बढ़ा है।

ये भी पढ़ें– Awfis Space Solutions IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स, जीएमी और अन्य डिटेल्स जानें

सुजलॉन एनर्जी राजस्थान में विंड टर्बाइन की सप्लाई करेगी और प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। इसमें प्रोजेक्ट का इरेक्शन और कमीशनिंग भी शामिल है। वहीं वे गुजरात में प्रोजेक्ट की सप्लाई, सुपरविजन और कमीशनिंग करेंगे।

कंपनी इन प्रोजेक्ट्स के चालू होने के बाद परिचालन और रखरखाव सेवाएं भी संभालेगी। सुजलॉन ग्रुप के जेपी चालसानी ने कहा, “इस ऑर्डर से हम राजस्थान और गुजरात में अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर सकेंगे, साथ ही राज्यों को उनकी वास्तविक विंड एनर्जी क्षमता को हासिल करने में मदद मिलेगी।”

इससे पहले पिछले हफ्ते भी सुजलॉन के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लगा था, जब इसने जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 402 मेगावाट का ऑर्डर जीता था। यह कंपनी का पिछले 2 महीनों में मिला पहला बड़ा ऑर्डर था।

ये भी पढ़ें– 4 जून से पहले खरीदें ‘मोदी स्टॉक्स’, ब्रोकरेज फर्म ने इन 54 शेयरों पर लगाया बड़ा दांव, सरकारी कंपनियों का दबदबा

सुजलॉन के ग्रुप सीएफओ हिमांशु मोदी ने हाल ही में बताया कंपनी कई क्लाइंट्स के साथ “काफी बड़ी ऑर्डर बुक” के लिए बातचीत कर रही है और फिलहाल बातचीत “काफी आगे के चरण” में है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top