All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

नए अंदाज में दीवाना बनाने आ रहा OnePlus 12, देखकर कहेंगे- चांदी जैसा रंग है तेरा…

OnePlus 12 जल्द ही एक नए रंग में नजर आने वाला है. जनवरी में लॉन्च के वक्त सिर्फ दो ही रंग, फ्लोई एमरल्ड और सिल्की ब्लैक, ऑप्शन थे. तो अब लगता है OnePlus एक और धमाका करने को तैयार है. कंपनी ने हाल ही में X पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें आने वाले नए रंग की झलक दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें– Oppo F25 Pro ने बनाया नया रिकॉर्ड, बना पहली पसंद, आप भी जानें खासियत

कैप्शन में लिखा है ‘अब और भी दमदार ____ रंग में.’ आप भी कमेंट में अंदाजा लगाइए कि ये कौनसा रंग हो सकता है. तो तैयार हैं OnePlus 12 के नए अवतार को देखने के लिए?

ये भी पढ़ें– लॉन्च से पहले लीक हुई Moto G04s की कीमत, कम दाम में मिल जाएंगी इतनी खूबियां, मिलेगा AI कैमरा

टीजर इमेज में कैमरा का हिस्सा सिल्वर कलर में नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स की अगर मानें, तो ये वही व्हाइट कलर वेरिएंट हो सकता है जो अभी सिर्फ चीन में ही मिलता है. अगर आप ग्लोबली लॉन्च का इंतजार कर रहे थे. हो सकता है कि फोन सिल्वर कलर में आए. 

OnePlus 12 features

वनप्लस 12 में 6.82 इंच का कर्व्ड 2K OLED प्रोएक्सडीआर डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 3168×1440 QHD+ है और रिफ्रेश रेट 120Hz है. डिस्प्ले 4500 निट्स की अधिकतम चमक प्रदान करता है. वनप्लस 12 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन को गर्म होने से बचाने के लिए, इसमें 9140mm² डुअल क्रायो-वेलोसिटी वीसी (वाष्प कक्ष) कूलिंग सिस्टम है.

OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का चौथा जेनेरेशन Hasselblad सिस्टम है. मेन कैमरा 50MP का Sony LYT-808 सेंसर है जो तस्वीरों को स्थिर रखने में मदद करता है (OIS). दूसरा कैमरा 64MP का OmniVision OV64B सेंसर है जो दूर की चीजों को 3 गुना ज्यादा करीब ला सकता है (OIS के साथ 3x periscope zoom lens). तीसरा कैमरा 48MP का Sony IMX581 सेंसर है.

OnePlus 12 Battery

वनप्लस 12 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही, शानदार पोट्रेट फोटोज के लिए इसमें Hasselblad Portrait Mode भी है.

ये भी पढ़ें– 10 हजार से कम में आया HMD का पॉकेट फ्रेंडली फोन, मिलेगी तगड़ी बैटरी; जानिए धांसू फीचर्स

दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें 5400mAh की बैटरी है जो 100W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि ये फोन मात्र 26 मिनट में 1% से 100% चार्ज हो जाता है. इसके अलावा, ये फोन 50W की AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top