All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Closing Bell: चुनावी नतीजे से पहले दवाब में शेयर बाजार, बैंक शेयरों ने दिखाया दम, आईटी-मेटल में गिरावट

नई दिल्ली: Closing Bell Today: गुरुवार को लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार के कामकाज की समाप्ति कमजोरी के साथ हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 216 अंक गिरकर 22488 अंक के लेवल पर बंद हुआ है जबकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 617 अंक गिर कर 73 885 अंक के लेवल पर बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें– लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले सहमा बाजार, पांच कारोबारी सेशंस में 1,200 प्वाइंट टूटा मार्केट

शेयर बाजार में दिन के कामकाज में काफी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया, एक बार शेयर बाजार 800 अंक के गिरावट पर कामकाज कर रहा था. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले शेयर बाजार में कमजोरी बढ़ गई है. शनिवार को आखिरी चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे जिससे पहले बाजार में सावधानी वाला कारोबार हो रहा है

उतार-चढ़ाव भरा रहा कारोबार

गुरुवार को शेयर बाजार के कामकाज में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. दिन के कामकाज में बीएसई सेंसेक्स 800 अंक तक गिर गया था, बाद में यह थोड़ा सँभलकर बंद हुआ. दिन के कामकाज में निफ्टी 22450 अंक के नीचे आ गया था. शेयर बाजार के कामकाज में गुरुवार को बैंकिंग शेयरों में काफी दम दिखा.

बैंक शेयरों ने दिखाया दम

गुरुवार को शेयर बाजार के कामकाज की समाप्ति पर आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई शेयर बाजार के टॉप गैनर्स की लिस्ट में शामिल थे जबकि टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाइटन और पावर ग्रिड के शेयरों में कमजोरी थी. निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में निफ़्टी बैंक हरे निशान में कामकाज कर रहा था जबकि बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे थे. शेयर बाजार के टॉप गैनर्स में लार्सन और कोटक बैंक के शेयर भी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें– 31 मई से इस IPO में लगा सकते हैं पैसे, पहले ही दिन हो जाएगा 70% का मुनाफा, ₹94 है भाव

मल्टीबैगर शेयरों का हाल

शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो इरकॉन इंटरनेशनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एशियन पेंट्स, अशोक लीलैंड, इंजीनियर्स इंडिया, एचसीएल टेक, इंफोसिस, प्राज इंडस्ट्रीज, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, ओएनजीसी, विप्रो और फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई.

चुनावी नतीजे का बाजार पर असर

शनिवार को देश में आखिरी चरण का लोकसभा चुनाव है जिसके बाद शाम को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने वाले हैं. उससे पहले शेयर बाजार में सावधानी भरा कारोबार देखा जा रहा है. शेयर बाजार और राजनीतिक जगत के बहुत से एक्सपर्ट को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आ जाएंगे लेकिन शेयर बाजार उन्हें मिलने वाले बहुमत के आंकड़े को लेकर चिंता जता रहा है.

ये भी पढ़ें– ISGEC Heavy Engineering के शेयर धड़ाम, प्रॉफिट और सेल्स में गिरावट के चलते 13% नीचे आए भाव

गुरुवार को गौतम अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 6 के शेयर कमजोरी पर बंद हुए. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि अडानी पावर लिमिटेड के शेयर तीन फ़ीसदी की तेजी पर बंद हुए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top