All for Joomla All for Webmasters
खेल

ICC T20 Rankings: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग जारी, पाकिस्तान छठे नंबर पर, जानिए टीम इंडिया की स्थिति

ICC T20 Rankings: दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज अपने खिलाड़ियों के टी20 विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म में आने से चौथे स्थान पर पहुंच गई. 2012 और 2016 चरण की विजेता टीम दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 की जीत से न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से आगे है. दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर खिसक गया है.

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 : IND vs PAK टी20 WC मैच कौन जीतेगा? कामरान अकमल का जवाब सुन तिलमिला उठेंगे पाकिस्तानी

दुबई. आईसीसी टी20 विश्व कप को शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. टू्र्नामेंट के आगाज होने से ठीक पहले आईसीसी ने इस फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग बुधवार को जारी की. टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाली भारतीय टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी चरण से पहले पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपना टॉप पोजिशन कायम रखा है. भारत के 264 रेटिंग अंक हैं.

दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज अपने खिलाड़ियों के टी20 विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म में आने से चौथे स्थान पर पहुंच गई. 2012 और 2016 चरण की विजेता टीम दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 की जीत से न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से आगे है. दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर खिसक गया है. वहीं 2021 चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया 257 अंक से दूसरे स्थान पर है, गत चैम्पियन इंग्लैंड 254 अंक से तीसरे और वेस्टइंडीज उससे दो अंक पीछे 252 अंक पर है.

ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर गुरु लेकिन ये धुरंधर जीत का मास्टर माइंड, सारे खिलाड़ियों ने कहा- आप असली हीरो, नहीं होते तो कैसे होता…

न्यूजीलैंड के 250 अंक हैं जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों के 244 अंक हैं. पाकिस्तान दशमलव की गणना में दक्षिण अफ्रीका से आगे है. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने दो जून में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करने से पहले घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला. ताजा अपडेट में बांग्लादेश और अमेरिका के बीच सीरीज तथा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज के मैच के नतीजों को भी जगह दी गई.

ये भी पढ़ें:- SRH vs KKR Final: जीतने वाली टीम होगी मालामाल, जानिए कितनी होगी प्राइज मनी? RCB को भी मिलेंगे करोड़ों रुपए

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में भारतीय टीम की चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका है. भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 9 जून को भारत-पाकिस्तान महा मुकाबला खेला जाएगा. 12 जून को अमेरिका जबकि 15 तारीख को कनाडा से खेलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top