All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

ISGEC Heavy Engineering के शेयर धड़ाम, प्रॉफिट और सेल्स में गिरावट के चलते 13% नीचे आए भाव

IPO

ISGEC Heavy Engineering Share Price: मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर आज ISGEC Heavy Engineering के शेयर धड़ाम से गिर गए। इंट्रा-डे में यह 13 फीसदी से अधिक टूट गया था। डिविडेंड का ऐलान भी शेयरों को थाम नहीं सका। कारोबार आगे बढ़ा तो भाव में कुछ रिकवरी जरूर हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है।

ये भी पढ़ें– Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी एक फीसदी नीचे बंद, निवेशकों के दो लाख करोड़ डूबे

फिलहाल BSE पर यह 13.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1020.00 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 13.43 फीसदी लुढ़ककर 1015.55 रुपये तक आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 31 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 584.25 रुपये पर था। इस निचले स्तर से एक साल में यह करीब 113 फीसदी उछलकर 27 मई 2024 को 1,244.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

ISGEC Heavy Engineering के लिए कैसी रही मार्च तिमाही

मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17.2 फीसदी गिरकर 71.30 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान सेल्स भी 8.5 फीसदी गिरकर 1,867.96 करोड़ रुपये पर आ गया।

ये भी पढ़ें– 31 मई से इस IPO में लगा सकते हैं पैसे, पहले ही दिन हो जाएगा 70% का मुनाफा, ₹94 है भाव

पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट 24.01 फीसदी उछलकर 243.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि सेल्स की बात करें तो पूरे वित्त वर्ष में यह 2.81 फीसदी गिरकर 6,219.34 करोड़ रुपये पर आ गया।

शेयरहोल्डर्स को कितना मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए हर शेयर पर 4 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। इस प्रस्ताव पर अभी आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी है। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद 25 सितंबर 2024 या इससे पहले डिविडेंड को शेयरहोल्डर्स के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें– Awfis IPO Listing: घाटे में चल रही कंपनी की शानदार लिस्टिंग, 13% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू

इन सबके अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पांच साल के लिए राशी सिक्का को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर लगातार दूसरे कार्यकाल को मंजूरी दी है। राशि का कार्यकाल 28 मई 2025 से प्रभावी होगा लेकिन अभी इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी होगी और स्पेशल रिजॉल्यूशन पास होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top