All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Bata India, Tata Steel, SJVN, Emami, RVNL समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 30 मई 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Bata India, Tata Steel, SJVN, Emami, Rail Vikas Nigam, Lemon Tree Hotels, Suzlon, Samvardhana Motherson, Alkem Lab, Bharat Dynamics, Concord Drugs, Hinduja Global Solutions, Lux Industries, Marksans Pharma, Muthoot Finance, Plaza Wires, Suven Pharma, Swan Energy, TBO Tek, Welspun Corp जैसे शेयर शामिल हैं.  

ये भी पढ़ेंSuzlon Energy Shares: सुजलॉन को आदित्य बिड़ला ग्रुप से मिला 551 MW का बड़ा ऑर्डर, 4% बढ़ गया शेयर

आज Bharat Dynamics के नतीजे

आज 30 मई 2024 को  Bharat Dynamics के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Apollo Hospitals, Concord Drugs, Hinduja Global Solutions, Lux Industries, Marksans Pharma, Muthoot Finance, Plaza Wires, Salasar Techno Engineering, Sunteck Realty, Suven Pharma, Swan Energy, Tarsons Products, TBO Tek और Welspun Corp के भी नतीजे आएंगे.

Bata India

जूते-चप्पल बनाने वाली लीडिंग पनी बाटा इंडिया लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही का मुनाफा 3 फीसदी गिरकर 63.64 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने 65.62 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 2.47 फीसदी बढ़कर 797.87 करोड़ रुपये रही है. पिछले साल समान तिमाही में यह 778.58 करोड़ रुपये थी. मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5.22 फीसदी बढ़कर 736.83 करोड़ रुपये रहा. 

ये भी पढ़ेंग्रे मार्केट में तूफान बना IPO, ₹136 का है इश्यू, ₹190 के पार लिस्टिंग के संकेत

Tata Steel

टाटा स्टील का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा 64.59 फीसदी घटकर 554.56 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 1,566.24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 63,131.08 करोड़ रुपये से घटकर 58,863.22 करोड़ रुपये रह गई. कंपनी का खर्च एक साल पहले के 59,918.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 56,496.88 करोड़ रुपये रहा. 

SJVN

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा डबल से अधिक बढ़कर 61.08 करोड़ रुपये हो गया है. असाधारण आय की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 17.21 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 582.78 करोड़ रुपये से घटकर 573.23 करोड़ रुपये रह गई. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का मुनाफा एक साल पहले के 1359.30 करोड़ रुपये से घटकर 911.44 करोड़ रुपये रहा. 

ये भी पढ़ें31 मई से इस IPO में लगा सकते हैं पैसे, पहले ही दिन हो जाएगा 70% का मुनाफा, ₹94 है भाव

Emami

एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही का मुनाफा 3.62 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 146.75 करोड़ रुपये रहा.  इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 141.62 करोड़ रुपये रहा था. इमामी की परिचालन आय मार्च तिमाही में 6.61 फीसदी बढ़कर 891.24 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल समान तिमाही में 835.95 करोड़ रुपये थी. 

Rail Vikas Nigam

रेलवे कंपनी को 38.10 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें बिलासपुर डिवीजन के चंपा-सक्ती खंड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के साथ ऑटो सिग्नलिंग का प्रावधान शामिल है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top