All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Vilas Transcore Limited IPO: अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स, जीएमी और अन्य डिटेल्स जानें

IPO

Vilas Transcore Limited के IPO को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला. यह 27 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल कर 29 मई को बंद हुआ. इसे 204.77 गुना बुक किया गया. रिटेल कैटेगरी में 151.42 गुना, एनआईआई 449.21 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 114.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. 30 मई को इसके शेयर के अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया जा सकता है. आप इसे रजिस्ट्रार की वेबसाइट, जो यहां बिगशेयर है, पर चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Closing Bell: चुनावी नतीजे से पहले दवाब में शेयर बाजार, बैंक शेयरों ने दिखाया दम, आईटी-मेटल में गिरावट

रजिस्ट्रार की वेबसाइट से चेक करने के स्टेप्स

स्टेप 1: बिगशेयर सर्विसेस (https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html) की वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: सिलेक्ट आईपीओ के ड्रॉप डाउन में कंपनी का नाम Vilas Transcore Limited चुनें.

स्टेप 3: पैन विवरण (PAN details) या एप्लिकेशन नंबर या डीमैट अकाउंट का विवरण दर्ज करें.

स्टेप 4: Captcha दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस के बारे में जानें.

इस बुक बिल्ट इश्यू के माध्यम से कंपनी ने लगभग 95 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. यह 64.8 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.

ये भी पढ़ें– 31 मई से इस IPO में लगा सकते हैं पैसे, पहले ही दिन हो जाएगा 70% का मुनाफा, ₹94 है भाव

इश्यू से प्राप्त आय को फैक्ट्री की बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में, अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी की खरीदी में, सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों सहित अन्य खर्चों के इस्तेमाल के लिए किया जाएगा.

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अनलिस्टेड मार्केट में Vilas Transcore IPO का जीएमपी 109 रुपये है.

2006 में स्थापित विलास ट्रांसकोर लिमिटेड पावर डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन कम्पोनेंट्स का मैन्युफैक्चरर और सप्लाय करते हैं. ये भारत और विदेश के ट्रांसफार्मर और अन्य पावर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर को सप्लाई किया जाता है.

कंपनी अन्य इलेक्ट्रिकल लेमिनेशन प्रोडक्ट्स, जिसमें सीआरजीओ कोर्स और कॉइल्स (CRGO cores and coils) शामिल हैं, जो कि पॉवर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में उपयोग की जाती है, को भी प्रोड्यूस और सप्लाई करती है.

कंपनी की गुजरात में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ISO 9001:2015 सर्टिफाइड है.

ये भी पढ़ें– लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले सहमा बाजार, पांच कारोबारी सेशंस में 1,200 प्वाइंट टूटा मार्केट

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड (Hem Securities Limited) इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर और बिगशेयर सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (Bigshare Services Pvt Ltd) रजिस्ट्रार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top