All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

इन दो बड़े स्माल फाइनेंस बैंकों का हुआ विलय, क्या बदलेंगे आपके एफडी और आरडी रेट्स?

पिछले कुछ सालों से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के निवेशक अच्छी स्थिति में हैं. अक्सर भारतीय निवेशक जो आमतौर पर रूढ़िवादी होते हैं वो एफडी में ही निवेश करते हैं.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 31 May 2024: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों से टूटे सोने के रेट, 1,100 रुपये फिसली चांदी

एफडी की ब्याज दरें बढ़ गई हैं और छोटे वित्त बैंक (SFB) 9% से 9.5% की दर से ब्याज दे रहे हैं. ये कई मामलों में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की तुलना में अधिक आकर्षक है.

Paisabazaar.com के अनुसार, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक, 27 मार्च, 2024 तक 750 दिनों में मैच्योर होने वाले एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.21% की दर से ब्याज देता था. हाल ही में बैंक का AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ विलय हो गया है. ये अब एसेट साइज के हिसाब से देश का सबसे बड़ा SFB बन गया है. हालांकि ग्राहकों को पता होना चाहिए कि विलय से पहले फिनकेयर SFB में खोले गए FD का क्या होगा? क्या वे प्रिंसिपल अमाउंट और इंटरेस्ट सहित 5 लाख रुपये तक की डिपॉजिट इंश्योरेंस प्रोटेक्शन के लिए पात्र होंगे? क्या विलय के बाद IFSC कोड बदल जाएंगे? आइये कुछ ऐसे ही सवाल का जवाब जानते हैं.

-मैंने 21 फरवरी, 2024 को फिनकेयर SFB में तीन साल की अवधि के लिए 8.71% की ब्याज दर पर FD खोला. AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में दर कम थी. क्या विलय के बाद मुझे अपने फिनकेयर FD पर उच्च ब्याज दर मिलती रहेगी?

हाँ. आपको डिपॉजिट के मैच्योर होने तक वह ब्याज दर मिलेगी जिस पर आपने अपनी एफडी बुक की थी.

ये भी पढ़ें– अग्निबाण रॉकेट को सफलता पूर्वक किया गया लॉन्च,चेन्नई की कंपनी ने रच दिया इतिहास, जानें इसकी खासियत

-जब विलय के बाद मेरी फिनकेयर FD मैच्योर होगा, तो क्या मैं इसे उस दर पर रिन्यूअल कर पाऊंगा जो मुझे जमा खोलते समय दी गई थी?

सिंघानिया एंड कंपनी के पार्टनर राजीव शर्मा कहते हैं, “नहीं. एफडी पर ब्याज दर पूरी अवधि के दौरान स्थिर रहती है. इसलिए, जब तक यह मैच्योर नहीं होता है, तब तक आपकी FD दर में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन जब इसका रिन्यूअल होगा, तो उस समय एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा दी जाने वाली दर मिलेगी.”

-मैंने 1 अप्रैल, 2024 से पहले फिनकेयर एसएफबी में आरडी खोला था. क्या विलय के बावजूद मुझे वही दर मिलती रहेगी?

हां. विलय के बावजूद मैच्योरिटी तक आरडी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, अगर आप इसके मैच्योर होने के बाद आरडी बुक करते हैं. तो आपको उस समय एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा दी जा रही ब्याज दर मिलेगी.

-क्या मुझे फिनकेयर एसएफबी में खोले गए सेविंग या एफडी के लिए अभी भी जमा बीमा कवर मिलेगा?

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: मई के आखिरी दिन अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज किस रेट पर मिल रहा है ईंधन

फिनकेयर एसएफबी की तरह, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा बीमाकृत है. इसलिए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में जमा राशि भी 5 लाख रुपये तक जमा बीमा कार्यक्रम द्वारा सुरक्षित रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top