All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप को लगा बड़ा झटका, हश मनी केस में दोषी करार, अमेरिका के इतिहास में हुआ पहली बार

Donald Trump News: हश मनी केस में डोनाल्ड ट्रंप दोषी पाए गए हैं. कोर्ट ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हश मनी केस में सभी 34 आरोपों में दोषी पाया. उनकी सजा पर 11 जुलाई की सुबह 10 बजे सुनवाई होगी. अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को दषी ठहराया गया है.

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. हश मनी केस में कोर्ट का फैसला आ गया है. डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 आरोपों में दोषी पाए गए हैं. जूरी ने डोनाल्ड ट्रंप पर फैसला सुनाने से पहले करीब 10 घंटे तक विचार-विमर्श किया. डोनाल्ड ट्रंप को क्या सजा मिलेगी, इस पर अब 11 जुलाई को सुनवाई होगी. डोनाल्ड ट्रंप किसी भी आपराधिक मामले में दोषी पाए जाने वाले पहले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं. इससे पहले अमेरिका के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था. डोनाल्ड ट्रंप पर अपने राजदार वकील कोहेन (जो अब विरोधी हो गए हैं) के जरिये पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को पैसे दिलवाने का आरोप है, ताकि वह उनके राज न खोले. यह मामला उनके पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले 2016 का है.

ये भी पढ़ें– US Storm: अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 15 की मौत, लाखों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जूरी ने डोनाल्ड ट्रंप पर फैसला सुनाने से पहले दो दिनों में करीब 9.5 तक घंटे विचार विमर्श किया. इसके बाद 12 सदस्यीय जूरी ने डोनाल्ड ट्रम्प को हश मनी केस से जुड़े उन सभी 34 मामलों में दोषी पाया, जिनका सामना उन्होंने किया था. डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में ऐसे वक्त में झटका लगा है, जब वह एक बार से राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं. हालांकि, अमेरिकी संविधान के मुताबिक, दोषी पाए जाने के बाद भी वह अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकेत हैं.

ये भी पढ़ें– Israel Hamas War: राफा में एयर स्ट्राइक को लेकर दुनियाभर में हो रही आलोचना के बीच इजरायली पीएम का बयान, कही ये बड़ी बात

जूरी के फैसले के वक्त डोनाल्ड ट्रंप दीवार की ओर मुंह करके बैठे थे. जबकि कोर्ट के बाहर उनके समर्थक और विरोधी बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे. फैसले के बाद कोर्ट से बाहर निकलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘यह एक धांधली वाला, शर्मनाक मुकदमा था. असली फैसला 5 नवंबर को लोगों द्वारा सुनाया जाएगा. वे जानते हैं कि क्या हुआ था, और हर कोई जानता है कि यहां क्या हुआ था.’ यह फैसला ट्रम्प के लिए एक चौंकाने वाला कानूनी फैसला है. उन्हें अब इस केस में जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें– नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, कहा- हमने लाहौर समझौते का… क्‍या-कुछ बोले?

क्या है मामला
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ इस हश मनी केस में 34 आपराधिक मामले चल रहे हैं. अब इस मामले में जूरी पर फैसला छोड़ दिया गया था. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में एक सेक्स स्कैंडल से बचने के लिए एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसों का भुगतान किया था. डोनाल्ड ट्रंप उस वक्त रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी कर रहे थे. उन्हें डर था कि अगर स्कैंडल सामने आ गया तो उनकी दावेदारी पर असर पड़ सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top