All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

सनस्क्रीन की तरह काम करती हैं घर पर रखी ये 4 चीजें, गर्मी में बाहर जाने से पहले जरूर करें इस्तेमाल

Natural Sunscreen For Face At Home: धूप से स्किन को प्रोटेक्‍ट करने के लिए अगर आप महंगे सनस्क्रीन लोशन नहीं खरीद रहे तो घर पर पड़ी कुछ नेचुरल चीजों को भी आप सनस्क्रीन की तरह इस्‍तेमाल में ला सकते हैं.

Natural Things That Can Be Used As Sunscreen: बाहर भीषण गर्मी है और धूप की वजह से स्किन सबसे पहले डैमेज हो रहे हैं. सबसे ज्‍यादा  टैनिंग की परेशानी बढ़ रही है और चेहरे पर दाग धब्‍बे बन रहे हैं. कई लोग धूप के असर को कम करने के लिए सनस्क्रीन लोशन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. लेकिन कुछ लोगों की स्किन बहुत अधिक सेंसिटिव होती है और उन्‍हें सनस्‍क्रीन से चेहरे पर एलर्जी का डर रहता है. ऐसे में आखिर स्किन को धूप से किस तरह प्रोटेक्‍ट किया जाए. यहां हम बता रहे हैं कि आप नेचुरल चीजों की मदद से स्किन को टैनिंग से किस तरह बचा सकते हैं और डैमेज को कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

ये भी पढ़ें– क्या सच में 40 डिग्री से ज्यादा टेंपरेचर पर ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए? असलियत है या अफवाह, डॉक्टर से सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान

टैनिंग से बचने के लिए इन चीजों को करें सनस्क्रीन की तरह इस्‍तेमाल (Natural Things That Can Be Used As Sunscreen)

एलोवेरा जेल
हेल्‍थलाइन के मुताबिक, एलोवेरा जेल एक ऐसा एक्टिव इंग्रेडिएंट्स है जो स्किन को अल्ट्रावायलेट रेज से प्रोटेक्‍ट करने में मदद करता है. अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो स्किन पर एलोवेरा जेल लगाएं. यह स्किन को हर तरह के डैमेज से बचा सकता है.

ये भी पढ़ें– De-Tan Face Pack: धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें? इन 4 नेचुरल टैनिंग फेस पैक से पा सकते हैं पहले सा निखार

तिल का तेल
तिल का तेल स्किन को यूवी डैमेज से प्रोटेक्‍ट करने में असरदार होता है. यह धूप की वजह से स्किन पर होने वाले डैमेज को कम करता है और ड्राइनेस से भी बचाता है. आप इसे रात के वक्‍त स्किन पर लगाकर भी रख सकते हैं.

शिया बटर
आप धूप से स्किन को प्रोटेक्‍ट करने के लिए शिया बटर(Shea butter) का इस्‍तेमाल घरेलू नुस्‍खे की तरह इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसलिए आप रोज स्किन पर शिया बटर से मालिश करें तो टैनिंग से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें– गर्मियों में घमौरियों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत, दूर हो जाएगी समस्या

कोकोआ बटर

कोकोआ बटर नेचुरल मॉइस्‍चराइजर की तरह काम करता है और इसमें सन प्रोटेक्‍शन का भी गुण होता है. यह स्किन को धूप के प्रभाव से काफी हद तक बचा सकता है.

हालांकि, ये चीजें पूरी तरह आपकी स्किन को डायरेक्‍ट यूवी किरणों से नहीं बचा सकते, इसके लिए जरूरी है कि आप इन चीजों के अलावा धूप में स्‍कार्फ, कैप और चश्‍मा का भी इस्‍तेमाल करें और टैनिंग की समस्‍या को दूर रखें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top