All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Women Saving Scheme: महिलाओं के लिए कमाल की हैं ये तीन योजनाएं, लाखों रुपये की हो सकती है बचत- टैक्स में भी छूट

महिला हो या पुरुष सरकार गरीबों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आती है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके. ऐसी कई महिलाएं हैं, जो हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही है. इसके लिए ऐसी कई योजना है, जो टैक्स बचाने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें– PPF, NPS और सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशक 2 दिन में निपटा लें अपना काम, वरना होंगे परेशान

लेकिन अधिकतर महिलाओं को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने से वह नुकसान का सामना करती है. अगर आपको भी टैक्स बचाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से महिलाएं आसानी से टैक्स बचा सकती है.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

पुरुष ही नहीं महिलाएं भी नौकरी और बिजनेस करने लगी है.  बता दें कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना खासतौर पर महिला और नाबालिग लड़कियों के लिए है. यह स्कीम फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह काम करती है. केंद्र सरकार ने 2023 में महिलाओं के लिए एक स्पेशल स्कीम लॉन्च की थी, जिसका नाम महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट है.

इस स्कीम के तहत निवेश करने पर महिलाओं को 7.50% का कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है. महिलाएं हजार रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकती है और 2 लाख तक जमा हो सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप इस योजना में 50 हजार लगती हैं, तो 2 साल बाद आपको 58,011 रुपए मिलेंगे.

ये भी पढ़ें– HDFC Bank Home Loan: एचडीएफसी बैंक ने 0.15 फीसदी तक महंगा किया होम लोन, जानें कितनी बढ़ेगी EMI

सुकन्या समृद्धि योजना

इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में 250 रुपये में अकाउंट खुलवा सकते हैं, इस पर टैक्स छूट भी मिलती है और ब्याज दर 8.2 प्रतिशत सालाना है. अगर आप 10 साल से कम उम्र की बच्ची की मां है, तो यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. अगर आपने बच्ची गोद ले रखी है, तो भी आप उसका सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं. आप इस योजना के तहत जब बेटी 20-21 साल की हो जाए, तो उसकी शिक्षा या शादी के लिए इन राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

बता दें कि सरकार की तरफ से एक और स्कीम शुरू की गई है, जिसे पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड कहा गया है. पीएफ निवेश पर फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले अधिक ब्याज मिलता है अभी इस स्कीम पर सालाना 7.1 सृष्टि की दर से ब्याज दिया जाता है प सिस्टम में सालाना कम से कम ₹500 का निवेश आप कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Forex Reserves, जानिए रिजर्व बैंक का खजाना कितना भरा है

वहीं इन्वेस्टमेंट की लिमिट 1.5 लख रुपए है. इस स्कीम के जरिए आपको 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट भी मिलेगी. यही नहीं आप अपने अकाउंट को पांच-पांच साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top