All for Joomla All for Webmasters
खेल

दिनेश कार्तिक ने बर्थडे पर किया संन्यास का ऐलान, लिखा इमोशनल पोस्ट, कोच और फैंस को कहा शुक्रिया

दिनेश कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट की घोषणा की. कार्तिक ने हाल में आरसीबी की ओर से आईपीएल में खेला था. दांए हाथ के विकेटकीपर कार्तिक ने बतौर फिनिशर टीम में वापसी की थी लेकिन आईपीएल के 17वें सीजन में वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. इस तरह कार्तिक के 17 साल के आईपीएल करियर का भी अंत हो गया.

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: मैच टाई हुए तो कैसे होगा फैसला, बारिश ने डाला खलल तो क्या होगा? इस बार रिजर्व डे है खास

नई दिल्ली. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मे से संन्यास का ऐलान किया है. कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और एक वीडियो भी जारी किया. कार्तिक ने हाल में आईपीएल को अलविदा कहा था. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कोच और फैंस सहित फैमिली और पत्नी दीपिका पल्लीकल का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर रेड कलर के इमोजी को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘ यह ऑफिशियल है.

ये भी पढ़ें:- पूरे टी20 वर्ल्ड कप में बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, Playing XI में मौका मिलना मुश्किल

साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक साल 2007 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने हाल में बतौर फिनिशर टीम इंडिया में वापसी की थी. कार्तिक ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से पहले इंटरनेशनल क्रिके में डेब्यू किया था. वह धोनी से पहले और उनके संन्यास के बाद भी खेले. दिनेश कार्तिक ने साथ ही एक 53 सेकेंड का वीडियो जारी किया जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. कार्तिक आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. वह 1 जून 2024 को 39 साल के हो गए.

‘मैं अपने पैरेंट्स का आभारी हूं’
दिनेश कार्तिक ने लिखा, ‘मेरे माता-पिता इन सभी वर्षों में मेरी ताकत और समर्थन के स्तंभ रहे हैं. और उनके आशीर्वाद के बिना मैं वह नहीं होता जो मैं हूं. मैं दीपिका का भी बहुत आभारी हूं, जो खुद एक पेशेवर खिलाड़ी हैं और जिन्होंने अक्सर मेरे साथ मेरी यात्रा में चलने के लिए अपना करियर होल्ड कर दिया.’

ये भी पढ़ें:- ICC T20 Rankings: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग जारी, पाकिस्तान छठे नंबर पर, जानिए टीम इंडिया की स्थिति

दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल करियर
दिनेश कार्तिक ने भारत की ओर से 26 टेस्ट, 94 वनडे इंटरनेशनल और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 1025 रन बनाए जबकि वनडे में 1752 रन जोड़े. टी20 में उनके नाम 686 रन दर्ज हैं. इस तरह उन्होंने देश की ओर से खेलते हुए 180 मैचों में 3463 रन के साथ विकेट के पीछे 172 शिकार किए.

दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर
दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 6 अलग अलग फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से खेले. उन्होंने 257 मैचों में 4842 रन बनाए जिसमें 22 अर्धशतक शामिल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top