All for Joomla All for Webmasters
समाचार

IMD Weather News: आंधी-तूफान और बारिश के बाद भी उत्‍तर भारत में भीषण गर्मी, देश के इन हिस्‍सों में मानसून एक्टिव

IMD Weather News Today: देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग है. उत्‍तर भारत में आंधी-तूफान और कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश के बाद भी झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप जारी है. दक्षिण और पूर्वोत्‍तर के हिस्‍सों में मानसून अपना रंग दिखा रहा है.

नई दिल्‍ली. आंधी-तूफान और हल्‍की बारिश के बावजूद उत्‍तर भारत के लोगों को भीषण गर्मी से छुटकारा नहीं मिला है. दिल्‍ली एनसीआर समेत देश के उत्‍तरी हिस्‍सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई थी. लोगों को उम्‍मीद थी कि इससे चुभने वाली गर्मी से राहत मिलेगी, पर ऐसा नहीं हुआ. झांसी से लेकर ओडिशा के बोलांगिर और हिमाचल के ऊना से लेकर मध्‍य प्रदेश के खजुराहो तक हीट वेव और लू के थपेड़े झेलते रहे. राजस्‍थान, हरियाणा, दिल्‍ली एनसीआर, बिहार, झारखंड, उत्‍तराखंड, छत्‍तीसगड़ जैसे प्रदेशों में अधिकांश जगहों पर तापमान 40 के पार रहा. कुछ जगहों पर तो अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया. दूसरी तरफ, दक्षिण भारत और पूर्वोत्‍तर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सालों के बाद देश के दक्षिणी और उत्‍तर-पूर्व के हिस्‍सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक साथ सक्रिय हुआ है. मौसम विभाग (IMD) ने इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

ये भी पढ़ें– केवल क्रेडिट कार्ड नहीं, बॉलीवुड-हॉलीवुड मूवीज का पास है ये, UPI पेमेंट पर कैशबैक अलग से

बिहार में अधिकांश जगहों पर पारा 40 डिग्री के पार रहा. उमस और पसीने वाली गर्मी से लोगबाग परेशान रहे. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को बिहार में औसतन अधिकतम तापमान 40 ड‍िग्री या उससे ऊपर रहेगा, जब‍कि न्‍यूनतम टेम्‍प्रेचर 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आमतौर पर बादल छाए रहने की भी संभावना जताई गई है. बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्‍य प्रमुख शहरों का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. पश्चिम बंगाल की सीमा से लगते इलाकों में चक्रवाती तूफान रेमल का हल्‍का प्रभाव देखा गया था, लेकिन उसके बाद गर्मी की फिर से वापसी हो गई है.

ये भी पढ़ें– Commodity market : 6 साल की रोक के बाद फिर गेहूं का ड्यूटी फ्री इंपोर्ट संभव-सूत्र

कानपुर में पारा 48 के पार, उत्‍तराखंड में भी हाल बेहाल
उत्‍तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. इलाहाबाद में 100 साल से भी ज्‍यादा पुराना रिकॉर्ड टूटने के बाद अब कानपुर में पारा 50 के करीब पहुंचता जा रहा है. शुक्रवार को कानपुर का अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. झांसी में भी पारा 45 के पार पहुंच गया. वहीं, प्रयागराज, वाराणसी, फुर्सतगंज जैसे शहरों में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया. पर्वतीय राज्‍य उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में भी तापमान 43 के पार चला गया.

ये भी पढ़ें– Forest Fire: शिमला में ट्रेन रोकनी पड़ी, AIIMS के पास भी जले जंगल…हिमाचल के वनों में आग का तांडव

राजस्‍थान, हरियाणा, हिमाचल में भी गर्मी का कहर
राजस्‍थान से लेकर हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, पंजाब और ओडिशा में भी लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा. राजस्‍थान के गंगानगर में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि मध्‍य प्रदेश के छतरपुर में पारा 47 के पार चला गया. सिरसा में अधिकतम तापमान 47.8 रिकॉर्ड किया गया. हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी पारा 45 तक पहुंच गया. झारखंड के डाल्‍टनगंज में लोगों को 46 डिग्री टेम्‍प्रेचर में झुलसना पड़ा.

दिल्‍ली में भीषण गर्मी
दिल्‍ली में आंधी-तूफान और हल्‍की बारिश के बाद गर्मी के तेवर में कमी आने की उम्‍मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शुक्रवार को दिल्‍ली के आयानगर इलाके में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. देश की राष्‍ट्रीय राजधानी का औसत अधिकतम तापमान 46 डिग्री के पार रहा. आने वाले समय में दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम
दक्षिण-पश्चिम मानसून सदर्न स्‍टेट केरल में दस्‍तक दे चुका है. प्रदेश के कई हिस्‍सों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, केरल में शनिवार को अधिकांश हिस्‍सों में जोरदार बारिश होगी. वहीं, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32 और न्‍यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. तमिलनाडु की राजधानी में बादल छाए रहने और उमस वाली गर्मी के आसार जताए गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top