All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LPG Price Cut : महीने के पहले ही दिन आई अच्‍छी खबर, 72 रुपये घट गया एलपीजी‍ सिलेंडर का रेट

LPG Price News- लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होने से पहले लोगों को महंगाई से राहत मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर का रेट घटा दिया है.

ये भी पढ़ें:- Rupee Account In Overseas:अब विदेश में भी खुलेगा रुपया खाता, जानें कौन खोल सकेगा और कैसे होगा फायदा

LPG Price Cut on 1st June 2024 : जून के पहले ही दिन एक अच्‍छी खबर आई है. अब लोगों को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम चुकाने होंगे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। वाणिज्यिक LPG सिलेंडर का रेट 72 रुपये तक कम कर दिया गया है. यह लगातार तीसरा महीना है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट घटाया गया है. हालांकि, कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है और इसका रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, नया रेट आज 1 जून 2024 से लागू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- एलआईसी पॉलिसी धारकों को बड़ी राहत, अब 48 घंटे में मिलेगा पॉलिसी सरेंडर का पैसा, जानें पूरी डिटेल

दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 69.50 रुपए घटाया गया है. अब राष्‍ट्रीय राजधानी में यह 1676 रुपए मिलेगा. कोलकाता में सिलेंडर के रेट 72 रुपए तक कम हुए. अब यहां सिलेंडर 1787 रुपए में मिलेगा. मुंबई में सिलेंडर 69.50 रुपए कम होकर 1629 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर 1840.50 रुपए का हो गया है. चंडीगढ में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1697 रुपये में मिलेगा. पटना में इसका नया रेट 1932 रुपये हो गया है. मध्‍यप्रदेश के भोपाल में 1704 रुपये तो उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2050 रुपये में मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर चुकाने होंगे 25 हजार रुपये, गैस सिलेंडर की बदलेंगी कीमतें, 1 जून से इन नियमों में होंगे बदलाव

लगातर तीसरे महीने कटौती
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट लगातार तीसरे महीने घटाया गया है. 1 मई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 19 रुपए तक कम किए थे. मई में सिलेंडर के दाम नई दिल्‍ली में 1745.50 रुपए, कोलकाता में 1859 रुपए, मुंबई में सिलेंडर का दाम 1698.50 रुपये, चेन्नई में सिलेंडर 1911 रुपए थे.

अप्रैल में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में करीब 30 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई थी. इस कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1764.50 रुपये हो गई थी. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1879 रुपये, मुंबई में 1717.50 रुपये, चेन्नई में 1930 रुपये का अप्रैल में मिला था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top