All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Snake Ka Video: शख्स ने गजब के टेक्निक से पकड़ लिया डेंजरस सांप, खूबव वायरल हो रहा वीडियो

Snake ka Video: वीडियो में सांप पकड़ने वाले ने होशियारी के साथ सांप को डिब्बे में बंद कर दिया. आस-पास खड़ी भीड़ ये नजारा देखत रह गई.

Snake ka Video: सांप पकड़ना कोई मामूली बात नहीं है. कई सारे सांप पकड़ने वाले सांप को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का दावा करते हैं. ऐसे ही एक सांप पकड़ने वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शख्स के सांप पकड़ने की कलाकारी देखकर लोग दंग रह गए. वीडियो में किसी के घर में लम्बा, मोटा सा सांप निकल आया. जिसको पकड़ने के लिए सांप पकड़ने वाले को बुलाया. शख्स ने इतनी सावधानी और होशियारी से उस चंचल सांप को पकड़ा, आस-पास के लोग देखते ही रह गए. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंViral Video: बढ़ते तापमान को झेल नहीं पा रहे पक्षी, गिरकर कईयों की मौत | देखें वीडियो

सांप पकड़ने वाले का ट्रिक वायरल

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने बड़ी चालाकी के साथ पहले सांप के मुंह को डिब्बे के अंदर डाला. फिर धीरे धीरे उसका पूरा शरीर उस डिब्बे के अंदर कैद कर दिया. इस दौरान सांप को जरा सी भी चोट नहीं लगी. लोग वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं. शख्स के इस टेक्निक को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.

देखिए ये वीडियो

क्या कहा लोगों ने

ये भी पढ़ें– Baaz Ka Video: दूर से ही बच्चे को रडार पर ले गया बाज, उठा ही लेता मगर शख्स ने बचा लिया | देखें वीडियो

वीडियो को codeforcoders69 ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. शेयर करने वाले यूजर ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा कि “ये सीनियर पाइथन डेवलपर है, जिसको 30 सालों का अनुभव है.” वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. कई सारे लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए. एक शख्स ने लिखा- “उनको उस प्लास्टिक के डिब्बे पर काफी भरोसा है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top