All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली से मेरठ जाना पड़ेगा बड़ा महंगा, एक्सप्रेसवे पर बढ़ गया टोल, अब 250 रुपये तक करना होगा खर्च

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरफिरेल एक्सप्रेसवे पर टोल किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है. यह इजाफा सोमवार यानी 3 जून 2024 से लागू हो जाएगा.

नई दिल्ली. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरफिरेल एक्सप्रेसवे पर टोल रेट में 5 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. अब इस पर सफर के लिए 250 रुपये तक चुकाने पड़ेंगे. नए रेट 3 जून यानी सोमवार से लागू हो जाएंगे. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है. इस बदलाव के बाद चौपहिया और हल्के वाहनों को 45 रुपये से लेकर 160 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, भारी वाहनों को 40 रुपये से लेकर 250 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. जाहिर है कि टोल की कीमत दूरी के आधार पर तय होगी.

ये भी पढ़ें– Weather Update: भीषण गर्मी से अब बस मिलने वाली है राहत! दिल्ली-राजस्थान में धूल भरी आंधी, UP-बिहार में बूंदाबांदी, IMD का अलर्ट

अभी NHAI 135 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर का टोल चार्ज करता है. हालांकि, दिल्ली-गाजियाबाद के बीच के ट्रैफिक को टोल नहीं देना होता है. अधिकारियों के अनुसार, नए रेट 1 अप्रैल से ही लागू होने थे लेकिन चुनाव को देखते हुए इस बदलाव को रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें– 24 घंटे देरी से उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट, DGCA ने लेट-लतीफी पर एयरलाइंस को थमाया नोटिस

155 की जगह 160 रुपये
अब इस बदलाव के बाद कार, जीप, वैन और अन्य हल्की गाड़ियों को दिल्ली में सराय काले खां से मेरठ के करीब काशीपुर टोल तक 155 रुपये की जगह 160 रुपये का भुगतान करना होगा. यह दूरी करीब 82 किलोमीटर की है. इतनी ही दूरी के लिए मिनी बस, एलएमवी और मालवाहक वाहन को 250 रुपये चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें– IMD Weather News: आंधी-तूफान और बारिश के बाद भी उत्‍तर भारत में भीषण गर्मी, देश के इन हिस्‍सों में मानसून एक्टिव

मेरठ और इंदिरापुरम के बीच हल्के वाहनों को 110 रुपये और भारी वाहनों को 175 रुपये चुकाने होंगे. मेरठ से गुरुग्राम के डुंडाहेड़ा तक हल्के वाहनों को 85 रुपये और भारी वाहनों को 140 रुपये देने होंगे. वहीं, मेरठ से डासना तक के लिए क्रमश: 70 रुपये और 115 रुपये का भुगतान करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top