All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

धूप से हाथ पैर हो गए हैं टैन? कालापन दूर करने का ये रहा 3 आसान तरीका, घंटे भर में ग्‍लो करने लगेगी स्किन

Home remedies to remove sun tanning: गर्मी के दिनों में बाहर निकले नहीं कि स्किन पर टैनिंग आ जाती है. इसकी वजह से त्‍वचा की चमक गायब हो जाती है और इनका रंग गहरा हो जाता है. इन्‍हें हटाने के लिए आप यहां बताए होम रेमेडीज का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- White Hair Problems: 30 साल के होने से पहले ही बालों में आ गई सफेदी? डार्क हेयर के लिए करें ये उपाय

Sun Tan Hatane Ke Gharelu Upay: सूरज की तीखी किरणें आंख और बालों के साथ साथ स्किन को काफी नुकसान पहुंचाती हैं. धूप की वजह से स्किन की रंगत गायब हो जाती है, ग्‍लो खत्‍म हो जाता है और चेहरे हाथ पैर पर गहरे दाग बन जाते हैं. इन्‍हें साबुन या किसी और चीज से क्‍लीन करना मुश्किल हो जाता है और कई बार तो इनकी वजह से स्किन पर एलर्जी भी आने लगती है. ऐसे में आप महंगे या मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्‍ट की बजाय कुछ असरदार घरेलू उपचार भी कर सकते हैं और स्किन की पुरानी रंगत को लौटा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

सनटैनिंग दूर करने के घरेलू उपाय (Home remedies to remove sun tanning)

ये भी पढ़ें:- सनस्क्रीन की तरह काम करती हैं घर पर रखी ये 4 चीजें, गर्मी में बाहर जाने से पहले जरूर करें इस्तेमाल

हल्‍दी, बेसन, दूध का इस्‍तेमाल
स्किन की टैनिंग दूर करने के लिए आप हल्‍दी और बेसन से तैयार फेस पैक का इस्‍तेमाल करें. इसे बनाने के लिए आप दो चम्‍मच बेसन, आधा चम्‍मच हल्‍दी, दो चम्‍मच कच्‍चा दूध लें और अच्‍छी तरह मिलाएं. इस पेस्‍ट को टैनिग वाली जगह पर लगाकर 10 मिनट छोड़ दें. फिर स्किन को धो लें. दो से तीन दिन में ही स्किन का पुराना ग्‍लो वापिस आ जाएगा.

दही टमाटर का इस्‍तेमाल
एक कटोरी में एक बड़ा चम्‍मच दही लें और उसे फेंट लें. अब इसमें एक बड़ा चम्‍मच टमाटर पीसकर इसका पल्‍प मिला लें. अब इस पेस्‍ट को टैनिंग एरिया में लगाकर छोड़ दें. 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें. ऐसा सप्‍ताह में 4 दिन करें.

ये भी पढ़ें:- गर्मियों में घमौरियों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत, दूर हो जाएगी समस्या

दूध और हल्‍दी का इस्‍तेमाल
एक कटोरी में एक चम्‍मच हल्‍दी लें और 3 से 4 चम्‍मच दूध डालें. इसे मिलाकर पेस्‍ट बना लें. अब इस पेस्‍ट को अच्‍छी तरह चेहरे पर लगाएं. यही नहीं, इसे हाथ पैरों पर भी अच्‍छी तरह लगा लें. ऐसा रेग्‍युलर करने से कुछ ही दिनों में स्किन ग्‍लो करने लगेगी और टैनिंग गायब हो जाएगा.

हालांकि इस्‍तेमाल से पहले अपनी स्किन पर पैच टेस्‍ट जरूर कर लें और किसी तरह की एलर्जी या जलन हो तो ना इस्‍तेमाल करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top