All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Nainital में पहुंच गई पर्यटकों की भारी भीड़, सड़कों पर रेंगते रहे वाहन… हो गई फजीहत

Tourist Rush in Nainital सुबह से ही पर्यटकों का दबाव बढ़ने का असर शहर की आंतरिक सड़कों पर पर्यटक वाहन रेंगते रहे और जाम लगने से पर्यटक व स्थानीय लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ी। रूसी बाइपास व नारायण नगर में करीब चार सौ पर्यटक वाहनों को रोका गया है और शटल सेवा से पर्यटकों की शहर में एंट्री की गई।

ये भी पढ़ें– 24 घंटे देरी से उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट, DGCA ने लेट-लतीफी पर एयरलाइंस को थमाया नोटिस

जागरण संवाददाता, नैनीताल: Tourist Rush in Nainital: शहर में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में पर्यटकों की बंपर आमद बनी हुई है। सुबह से ही पर्यटकों का दबाव बढ़ने का असर शहर की आंतरिक सड़कों पर पर्यटक वाहन रेंगते रहे और जाम लगने से पर्यटक व स्थानीय लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ी।

वाहनों का दबाव बढ़ता देख पुलिस ने विशेष यातायात प्लान लागू कर दिया है। एंट्री प्वाइंट पर पर्यटक वाहनों को रोककर शटल सेवा के माध्यम से शहर तक भेजा गया।

शहर में करीब तीन हजार वाहनों से 20 हजार से अधिक पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। रूसी बाइपास व नारायण नगर में करीब चार सौ पर्यटक वाहनों को रोका गया है और शटल सेवा से पर्यटकों की शहर में एंट्री की गई।

ये भी पढ़ें– IMD Weather News: आंधी-तूफान और बारिश के बाद भी उत्‍तर भारत में भीषण गर्मी, देश के इन हिस्‍सों में मानसून एक्टिव

पर्यटक वाहनों की कतार

सुबह ही शहर में पर्यटक वाहनों की हल्द्वानी, कालाढूंगी व भवाली रोड से कतार लगी रही। डीएसए, अशोक पार्किंग, बीडी पाण्डे के समीप, अंडा मार्केट, मेट्रोपोल में पुरानी व नई पार्किंग, कलेक्ट्रेट, तल्लीताल व सूखाताल फुल हो जाने के बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई।

भारी संख्या में नैनीताल पहुंचे पर्यटक कैंची धाम की ओर भी रुख करते दिखे। जिससे भवाली मार्ग में सेनेटोरियम से जोखिया तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ता देख करीब 11 बजे पुलिस ने विशेष यातायात प्लान लागू कर दिया।

भवाली की ओर से आ रहे पर्यटक वाहनों को मस्जिद तिराहे से वाया ज्योलीकोट डायवर्ट किया जा रहा है जबकि हल्द्वानी और कालाढूंगी से आने वाले पर्यटक वाहनों को रूसी व नारायण नगर क्षेत्र में पार्क करवाया गया। जहां से पार्किंग वाले होटलो में एडवांस बुकिंग कर आने वाले पर्यटक वाहनों को ही एंट्री दी गई। रोके गए वाहनों के पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से शहर तक लाया गया। हालांकि शहर के भीतर पार्किंग स्थलों में स्थान खाली होने के बाद पुलिस पर्यटक वाहनों को रोक-रोककर प्रवेश भी देती रही।

ये भी पढ़ें– Weather Update: भीषण गर्मी से अब बस मिलने वाली है राहत! दिल्ली-राजस्थान में धूल भरी आंधी, UP-बिहार में बूंदाबांदी, IMD का अलर्ट

पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में खासी चहल-पहल बनी रही। केव गार्डन, स्नो व्यू, चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन, वॉटरफॉल समेत तमाम पर्यटन स्थल पर्यटकों से पटे रहे। नैनी झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों का भी तांता लगा रहा। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि आगामी दो सप्ताह तक शहर में पर्यटन सीजन चरम पर रहेगा।

यहां इतने पर्यटक पहुंचे

  • केव गार्डन-1588
  • चिड़ियाघर-1780
  • बाटनिकल गार्डन-435
  • रोप-वे-925
  • वाटरफाल-1165
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top