All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

क्या चेहरे पर बर्फ लगाने से खुले रोम छिद्र होते हैं बंद? ऐसे करें आइस का इस्तेमाल तो ओपेन पोर्स की समस्या होगी दूर

Benefits of applying ice on face: कुछ लोगों के चेहरे पर स्किन पोर्स काफी बड़े नजर आते हैं. इससे चेहरा भद्दा दिखता है और धूल-गंदगी जाने से एक्ने, फोड़े-फुंसियां हो जाती हैं. आप कई उपाय आजमाते होंगे ओपेन पोर्स को बंद करने के लिए लेकिन एक बार चेहरे पर बर्फ लगाकर देखें. इससे काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें– धूप से हाथ पैर हो गए हैं टैन? कालापन दूर करने का ये रहा 3 आसान तरीका, घंटे भर में ग्‍लो करने लगेगी स्किन

Benefits of applying ice on face: चेहरे की त्वचा पर जब रोम छिद्र बड़े नजर आने लगते हैं तो इससे चेहरा भद्दा नजर आने लगता है. आंखों के नीचे वाली त्वचा, नाक के आसपास अक्सर चेहरे की त्वचा पर पोर्स दिखने लगते हैं. रोम छिद्र जब खुल जाते हैं तो इसमें धूल-गंदगी जमा होने लगता है, जिससे एक्ने, फोड़े-फुंसियां होने की समस्या बढ़ सकती है. अधिकतर लोगों को ओपेन पोर्स (Open pores) की समस्या होती है. इसकी देखभाल समय पर ना की जाए तो कई अन्य स्किन की समस्याएं हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें– White Hair Problems: 30 साल के होने से पहले ही बालों में आ गई सफेदी? डार्क हेयर के लिए करें ये उपाय

पोर्स बंद करने के लिए लगाएं बर्फ का टुकड़ा
कई बार अत्यधिक तेल के स्राव, उम्र बढ़ना, एक्ने और इंफ्लेमेशन से कोलेजन में कमी आने से भी पोर्स अधिक बड़े होने लगते हैं. पोर्स को बंद करने के लिए कई तरह के घरेलू उपाय लोग आजमाते हैं. आप एक बार अपने चेहरे पर बर्फ का टुकड़ा लगाकर देखें. इसके अलावा आप चेहरे को ठंडे पानी में भी डुबा सकते हैं. सुबह उठकर सबसे पहले आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोने की आदत डालें. हालांकि, इन सभी उपायों में चेहरे पर बर्फ लगाना सबसे फायदेमंद है. इससे बढ़े हुए रोम छिद्रों में कमी आती है.

ये भी पढ़ें– सनस्क्रीन की तरह काम करती हैं घर पर रखी ये 4 चीजें, गर्मी में बाहर जाने से पहले जरूर करें इस्तेमाल

चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे (Chehre pe barf lagane ke fayde)

– जब आप चेहरे पर बर्फ लगाते हैं तो उस भाग में ब्लड फ्लो में कमी आती है. इससे त्वचा में इंफ्लेमेशन कम हो जाता है.
– बर्फ लगाने से चेहरे की त्वचा के लसीका जल निकासी को बढ़ावा देता है. इससे सूजन और वॉटर रिटेंशन कम होता है.
– त्वचा पर जब बर्फ लगाते हैं तो इससे खुले हुए रोम छिद्र अस्थायी रूप से छोटे हो जाते हैं. यह मेकअप करने से पहले नेचुरल स्किन प्राइमर की तरह काम करता है.
– वैसे तो बर्फ से स्किन पोर्स को बंद करना कोई स्थायी इलाज नहीं है, ऐसे में आप स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह ले सकते हैं. आप अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर चीजों को शामिल करें. विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है जो स्किन को ब्राइट बनाता है. अनईवेन स्किन टोन को दूर करता है. साथ ही कोलेजन इंडक्शन के जरिए पोर्स को कम करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top