All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दूध हुआ महंगा, अब उससे बने प्रोडक्ट होंगे महंगे! बीकानेरवाला ने दिया हिंट

अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध के पैकेट का रेट 2 रुपये तक बढ़ा दिया है. अमूल ने 2 जून को यह मूल्य वृद्धि और मदर डेयरी ने आज यानी 3 जून से कीमतों में परिवर्तन कर दिया.

नई दिल्ली. मिठाई और स्नैक्स की दुनिया के जानेमाने नाम बीकानेरवाला के निदेशक के एक बयान ने दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी की ओर इशारा किया है. दूध के बढ़े दामों के बीच बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल ने कहा है कि इससे छोटे दुकानदारों और ग्राहकों पर ज्यादा असर होगा. उनका कहना है कि इसकी वजह से मिल्क से बनने वाले अन्य उत्पाद भी महंगे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Election Commission PC: ‘सभी वोटर्स को सलाम, वोटिंग का बना विश्व रिकॉर्ड’, नतीजों से पहले बोले CEC

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कीमतें बढ़ने से मिठाई और दूध से बने अन्य उत्पादों की मांग पर कोई खास असर नहीं होगा. बकौल अग्रवाल, “हम दूध की बढ़ी हुई कीमतों का भार वहन कर रहे हैं और इस वजन को तुरंत ग्राहकों पर शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है.” बेशक मनीष अग्रवाल अभी मिल्क प्रोडक्ट्स की कीमतों में वृद्धि की आशंका निजी स्तर पर नहीं जता रहे लेकिन दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी लगभग तय ही दिखती है.

ये भी पढ़ें– Weather Update: मॉनसून ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार! दिल्ली में लू से राहत, UP-बिहार में होगी बारिश

क्या-क्या हो सकता है महंगा?
दूध से कई तरह की मिठाइयां बनती हैं उनकी कीमतें बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही दही, छाछ, योगर्ट, पनीर, चीज़, मक्खन, क्रीम, आइसक्रीम, फ्रोजन कस्टर्ड, मिल्क प्रोटीन समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स हैं जिनके दाम में उछाल नजर आ सकता है.

ये भी पढ़ें– चुनाव रिजल्‍ट के तुरंत बाद होगी MPC मीटिंग, घटेगी ब्‍याज दर या अभी नहीं मिलेगी राहत? जानिए

2 रुपये तक बढ़ गई
अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध के पैकेट का रेट 2 रुपये तक बढ़ा दिया है. अमूल ने 2 जून को यह मूल्य वृद्धि और मदर डेयरी ने आज यानी 3 जून से कीमतों में परिवर्तन कर दिया. दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपये प्रति लीटर, जबकि टोंड तथा डबल टोंड दूध क्रमशः 56 रुपये और 50 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा. नई दरों के मुताबिक, अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई है. अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपये हो गई है. इसी तरह अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपये हो गई है. अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top