All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

लगभग 100 गुना बुक हुआ Aimtron Electronics IPO, चेक करें जीएमपी और अन्य डिटेल्स

IPO

ऐमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स (Aimtron Electronics) का IPO 30 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 3 जून को अंतिम दिन है. आखिरी दिन इस इश्यू को इन्वेस्टर्स की ओर से बंपर रिस्पॉन्स मिला है और अब तक यह लगभग 100 गुना बुक हो चुका है. सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से कंपनी ने लगभग 87.02 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग की है. यह इश्यू 54.05 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.

ये भी पढ़ें – 81 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, घंटे भर के भीतर पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

* पहला दिन: 30 मई को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू 2.33 गुना बुक हुआ. इसमें से रिटेल कैटेगरी को 2.92 गुना, एनआईआई कैटेगरी को 1.46 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी को 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

* दूसरा दिन: 31 मई को सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन यह इश्यू 5.50 गुना बुक हुआ. इसमें से रिटेल कैटेगरी को 8.03 गुना, एनआईआई कैटेगरी को 4.29 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी को 1.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

* तीसरा दिन: 3 जून को सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन यह इश्यू अब तक लगभग 100 गुना बुक हो चुका है, इसमें से रिटेल कैटेगरी को 71 गुना से ज्यादा, एनआईआई कैटेगरी को 202 गुना से ज्यादा और क्यूआईबी कैटेगरी को लगभग 70 गुना सब्सक्रिप्शन अब तक मिल चुका है.

कंपनी के अनुसार इस इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग वो कुछ बकाया उधारों को चुकाने, अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी की स्थापना के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए करेगी.

आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 4 जून को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी को 6 जून को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें – SBI Share Price: रॉकेट बना एसबीआई का शेयर, पहली बार 900 रुपये के पार पहुंचा स्टॉक, M-Cap भी 8 लाख करोड़ के पार

ऐमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स जीएमपी

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक ऐमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स IPO की मौजूदा जीएमपी 58 रुपये है.

ये भी पढ़ें – एग्जिट पोल से लहालोट शेयर बाजार, सेंसेक्स में 2600 अंकों की उछाल, निफ्टी भी 600 बढ़ा

ऐमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के बारे में

2011 में स्थापित Aimtron Electronics Limited हाई वैल्यू वाले इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स पर ध्यान देने के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (“ESDM”) सेवाओं के लिए प्रोडक्ट और सॉल्यूशन प्रदान करता है.

कंपनी भारत के साथ अमेरिका, हांगकांग, यूके, स्पेन और मैक्सिको के मैन्युफैक्चरर के लिए पीसीबी डिजाइन, असेंबली और पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग की पेशकश करती है.

कंपनी मेडिकल डिवाइस के लिए क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए ISO 13485:2016 प्रमाणित है और हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक असेंबलियों के लिए पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 प्रमाणित है, साथ ही हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक असेंबलियों पर लागू मैनेजमेंट सिस्टम के लिए EN ISO 9001:2015 प्रमाणित है.

31 दिसंबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए कंपनी का रेवेन्यू 67.64 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 9.76 करोड़ रुपये था.

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top