All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

लॉन्च से पहले सामने आ गए मोटोराला के मुड़ने वाले फोन के फीचर्स, मॉडल नंबर और लुक दोनों का खुलासा

मोटोरोला के रेजर 50 के कई खास फीचर्स सामने आ गए हैं. फोन में क्या होगा और कैमरे में क्या खासियत दी जाएगी, इसके बारे में भी खुलासा हो गया है.

मोटोरोला रेज़र 50 को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, और ऐसा कहा जा रहा है कि फोन को क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल के रूप में पेश किया जाएगा. फोन को लेकर रिपोर्ट्स तेज हो गई हैं, और इस फोन को अब दो रेगुलेटरी वेबसाइट पर देखा गया है. इनमें से एक लिस्टिंग आने वाले फोल्डेबल के नाम की पुष्टि करती है, जबकि दूसरी लिस्टिंग से मॉडल नंबर का पता चलता है. फोल्डेबल को एक कवर स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है, जो अपने कंपनी के पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ा है और ये ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट और 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकता है.

ये भी पढ़ें– Oppo के इस नए फोन में मिलेगी ऐसी खासियत जो नहीं दुनिया के किसी और फोन में! फीचर्स हुए लीक

मॉडल नंबर XT2453-1 वाले फोन को MySmartPrice के जरिए यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (EEC) वेबसाइट पर देखा गया था. वेबसाइट पर लिस्टिंग में मोटोरोला स्मार्टफोन से जुड़ा कोई और स्पेसिफिकेशन शामिल नहीं है, जिसे BIS इंडिया वेबसाइट पर भी उसी मॉडल नंबर के साथ देखा गया था.

मोटोरोला रेज़र 40 का सक्सेसर पहले बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर सामने आ चुका है, जिसमें मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 7300X चिपसेट था, और इसे 8GB रैम के साथ पेश किया गया था. लिस्टिंग से पता चलता है कि इस सीपीयू में 2.50GHz और 2.00GHz पर क्लॉक किए गए चार प्राइम कोर और चार परफॉर्मेंस कोर होंगे.

ये भी पढ़ें– धूम मचाएंगे OnePlus Nord सीरीज के ये नए फोन, मिलेगा शानदार कैमरा, 80W तक की चार्जिंग

फीचर्स से हैं ये उम्मीदें-
मोटोरोला रेज़र 50 के लिए TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 6.9-इंच का OLED इनर डिस्प्ले और 3.6-इंच OLED कवर स्क्रीन हो सकता है.

इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होने की भी उम्मीद है. फोल्डेबल में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें– Moto G04s भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 7 हजार से कम है कीमत

पावर के लिए मोटोरोला रेज़र 50 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,950mAh की बैटरी होने की भी बात कही गई है. हालांकि फोन कब लॉन्च होगा या इसमें कौन सी खासियत मिलेगी, इस बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं रिलीज़ की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top