All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Infosys, Tata Motors, Maruti, Adani Ports समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 3 जून 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Infosys, Ashok Leyland, Tata Motors, Maruti, Mahindra And Mahindra, NMDC, L&T, Adani Ports, PNB, Shriram Finance, REC, Canara Bank, Escorts Kubota, Eicher Motors, MOIL, Atul Auto, ONGC जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें– 6 कंपनियों के IPO पर इस हफ्ते निवेशक लगा पाएंगे, जानें कीमत सभी जरूरी बातें

Infosys

प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस पर अमेरिका के टेक्सास लोक लेखा नियंत्रक ने 3142.02 डॉलर (करीब 2.60 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह जुर्माना अप्रैल, 2024 की अवधि के लिए बिक्री कर का भुगतान न करने के कारण लगाया गया है.

Tata Motors

टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 76,766 यूनिट रही है. पिछले साल समान माह में कंपनी ने डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को 74,973 वाहनों की आपूर्ति की थी. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 75,173 यूनिट रही, जो पिछले साल मई में 73,448 यूनिट थी. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन समेत कुल यात्री वाहनों की बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 47,075 यूनिट रही है, जो पिछले साल मई में 45,984 यूनिट थी. 

ये भी पढ़ें– क्या 4 जून को बंद रहने वाला है शेयर मार्केट, जून में कितने दिन बंद होगा बाजार?

Maruti

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 1,74,551 यूनिट रही है. पिछले साल समान माह में कंपनी ने डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को 1,78,083 वाहनों की आपूर्ति की थी. एमएसआई ने कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री बढ़कर 1,44,002 यूनिट रही, जो पिछले साल मई में 1,43,708 यूनिट थी. कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री मई में घटकर 9,902 यूनिट रही. ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 की बिक्री मई में बढ़कर 54,204 यूनिट हो गई.

Adani Ports

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडानी इंटरनेशनल पोर्ट्स होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एआईपीएच) ने तंजानिया के दार-एस-सलाम बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल-2 के परिचालन और प्रबंधन के लिए तंजानिया बंदरगाह प्राधिकरण के साथ 30 साल के रियायती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. 

ये भी पढ़ें– Kronox Lab Sciences IPO: 3 जून को खुल रहा इस कंपनी का आईपीओ, GMP दे रहा तगड़ी कमाई के संकेत

NMDC

देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी का उत्पादन मई, 2024 में 37 फीसदी की गिरावट के साथ 23.4 करोड़ टन रहा है. पिछले साल इसी महीने में उसका लौह अयस्क का उत्पादन 37.1 करोड़ टन रहा था. एनएमडीसी की मासिक बिक्री भी मई में 22 फीसदी गिरकर 28.2 करोड़ टन रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 36.2 करोड़ टन थी. 

L&T

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) लिमिटेड पर आयकर विभाग ने 4.68 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि विभाग ने पूर्ववर्ती एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड की कर कार्यवाही के संबंध में 4,68,91,352 रुपये का जुर्माना लगाया. एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड पूर्व में एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी थी, जिसका एक अप्रैल, 2021 को कंपनी में विलय कर दिया गया था.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top