All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अडानी ग्रुप स्‍टॉक्‍स में तूफानी तेजी, 5 शेयरों ने छूआ 52-वीक हाई, मोदी 3.0 की आहट से मिला बूस्टर डोज

Adani Group Share- वित्त वर्ष 2024 के दौरान, ग्रुप ने अपना फोकस कर्ज घटाने और फाउंडर्स के गिरवी शेयरों को छुड़ाने पर रखा. वित्त वर्ष 24 में ग्रुप का EBITDA सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़ा है.

नई दिल्‍ली. अडानी समूह के शेयर्स (Adani Group Shares) हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुए नुकसान की भरपाई कर चुके हैं. कंपनियों के शानदार नतीजों और एग्जिट पोल में केंद्र में भाजपा की सरकार दोबरा आने के अनुमानों ने कल यानी सोमवार को अडानी स्‍टॉक्‍स को पंख लगा दिए. समूह की शेयर बाजार में सूचीबद्ध पांच कंपनियों के शेयरों अपने 52-हफ्ते के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गए. अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर और अंबूजा सीमेंट्स ने कल 52-वीक हाई लेवर को टच किया.

ये भी पढ़ें – लगभग 100 गुना बुक हुआ Aimtron Electronics IPO, चेक करें जीएमपी और अन्य डिटेल्स

इस तेजी के पीछे केवल मोदी सरकार के बनने की संभावना ही नहीं, बल्कि कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों और अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी एनर्जी बोर्ड द्वारा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए बड़ी मात्रा में फंड जुटाने की योजना को मंजूरी देने जैसे कदमों से भी निवेशकों का अडानी समूह पर विश्‍वास लौटा है.

वित्त वर्ष 2024 के दौरान, ग्रुप ने अपना फोकस कर्ज घटाने और फाउंडर्स के गिरवी शेयरों को छुड़ाने पर रखा. वित्त वर्ष 24 में ग्रुप का EBITDA सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़ा है. ग्रुप ने इक्विटी/डेट/स्ट्रैटजिक इन्वेस्टर्स से फ्रेश फंड जुटाया है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पिछले हफ्ते अपने एक नोट में कहा था कि अडानी एंटरप्राइजेज शेयर 3800 रुपये तक जाएगा. ब्रोकरेज ने अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशंस का टार्गेट प्राइस 1365 रुपये तय किया. जेफरीज ने अडानी पोर्ट्स को भी 1640 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी थी.

ये भी पढ़ें – 81 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, घंटे भर के भीतर पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी

नई ऊंचाइयों पर अडानी एंटरप्राजेज शेयर
अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.29 फीसदी की तेजी के साथ 3660.10 रुपये पर बंद हुआ. इसने पिछले कारोबारी सत्र में अपना 52-वीक हाई 3743.90 रुपये छूआ. इस तेजी के साथ कंपनी का बाजार पूंजीकर भी 4.16 लाख करोड रुपये हो गया. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने भी कल अपने 52 सप्‍ताह के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया. इंट्राडे में यह शेयर करीब 9 फीसदी की तेजी के साथ 2174.10 रुपये का हो गया. बाद में शाम को यह शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 2042 रुपये पर बंद हुआ.

अडानी पोर्ट्स में तूफानी तेजी
अडानी पोर्ट्स एंड स्‍पेशल इकॉनामिक जोन में भी सोमवार को तूफानी तेजी रही और इसने भी 52 सप्‍ताह का उच्‍च्‍तम स्‍तर हासिल किया. इंट्राडे में यह शेयर करीब 12 फीसदी की तेजी के साथ 1621.40 रुपये पर पहुंच गया. बाद में यह 10.62 फीसदी की तेजी के साथ 1590 रुपये पर बंद हुआ. अडानी पावर शेयर सोमवार को 16.17 फीसदी की तेजी के साथ 878 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर ने भी कल इंट्राडे में 895.85 रुपये का नया 52-वीक हाई बनाया.

ये भी पढ़ें – SBI Share Price: रॉकेट बना एसबीआई का शेयर, पहली बार 900 रुपये के पार पहुंचा स्टॉक, M-Cap भी 8 लाख करोड़ के पार

अडानी टोटल गैस 8.34 फीसदी बढ़ा
अडानी टोटल गैस के शेयर में भी कल 8.34 फीसदी की तेजी आई और यह 1126 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, अडानी विल्‍मर शेयर 3.78 फीसदी की तेजी के साथ 369.20 रुपये पर बंद हुआ. अंबूजा सीमेंट्स शेयर भी कल यानी सोमवार को अपने 52-हफ्ते के उच्‍चतम स्‍तर, 676.65 रुपये पर पहुंच गया. बाद में यह 6.30 फीसदी की तेजी के साथ 674 रुपये पर बंद हुआ. एसीसी लिमिटेड शेयर 6.10 फीसदी की तेजी के साथ 2701.75 रुपये पर बंद हुआ. इसी तरह एनडीटीवी शेयर में भी 6.47 फीसदी की तेजी आई और यह 263.95 रुपये पर बंद हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top