All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर BJP आगे, कांग्रेस और AAP गठबंधन पिछड़ा

दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. इलेक्शन कमिशन के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए है.

Delhi Lok Sabha Chunav Results 2024: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. इलेक्शन कमिशन के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए है. अभी तक की काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन को करारा झटका लगता हुआ दिख रहा है जबकि बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें– UP Election 2024 – रुझानों में यूपी में NDA को भारी नुकसान, सपा को बड़ा फायदा; अखिलेश के PDA फॉर्मूले पर जनता की मोहर

दिल्ली में 25 मई को एक ही चरण में सातों लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. दिल्ली में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन के बीच है. यहां इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनावी रण में हैं. पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. आम आदमी पार्टी यहां चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस ने बाकी तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सातों सीटें बीजेपी ने जीती थीं.

ये भी पढ़ें– Kronox Lab Sciences IPO: 3 जून को खुल रहा इस कंपनी का आईपीओ, GMP दे रहा तगड़ी कमाई के संकेत

इलेक्शन कमिशन के डाटा के हिसाब से दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से जेपी अग्रवाल पहले आगे चल रहे थे, लेकिन अब पीछे हो गए हैं. हालांकि अभी ये शुरुआती रुझान है. इलेक्शन कमिशन की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में ईस्ट दिल्ली से बीजेपी कैंडिडेट हर्ष मल्होत्रा आगे चल रहे हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार शुरुआती रुझानों में पिछड़े हैं. अभी तक के रुझानों में नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज आगे चल रही हैं. पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ दिल्ली के स्ट्रांग रूम में मतगणना जारी है और रुझानों के नतीजों में अभी बदलाव हो सकता है. इलेक्शन कमिशन की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक के रुझानों में बीजेपी 213 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 88 और समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top