All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बीजेपी बहुमत से दूर, एनडीए तोड़ने में जुटी कांग्रेस, नीतीश और टीडीपी से साधा संपर्क, सोनिया के सारथी रवाना

लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब बेहद दिलचस्प होता दिख रहा है. अब तक रुझानों में बीजेपी बहुमत से दूर दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस एक्टिव हो गई है और एनडीए के गठबंधन सहयोगियों को रिझाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने जेडीयू नेता ललन सिंह से संपर्क साधा है. वहीं टीडीपी को भी इंडिया एलायंस में लाने की कवायद जारी है. खबर है कि सोनिया गांधी के सारथी केसी वेणुगोपाल ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश से बातचीत की है.

ये भी पढ़ें14 राउंड-15 राउंड, आख‍िर मतगणना का ये ‘राउंड’ क्‍या होता है? कैसे होती है इसकी ग‍िनती

दरअसल अब तक आए रुझानों को देखें तो आगे के समीकरण बेहद दिलचस्प दिख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक एनडीए 290 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि बीजेपी को 236 सीटों पर ही बढ़त है. ऐसे में अगली सरकार बनाने में गठबंधन सहयोगियों की भूमिका बेहद अहम हो जाती है. यहां टीडीपी 16 सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू 14 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा एलजेपी 5 सीटों पर, शिवसेना 5 सीट और जेएसपी 2 सीटों पर बढ़त बनाए है.

वहीं इंडिया गठबंधन की बात करें तो यह 231 सीटों पर आगे बनी हुई है. इसमें कांग्रेस 93 सीटों पर आगे चल रही है. पिछले बार के मुकाबले उसकी 41 सीटें बढ़ती दिख रही हैं. वहीं गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों में समाजवादी पार्टी 32 सीटों पर, टीएमसी 31 सीटों, डीएमके 21, एनसीपी शरद पवार 7, शिवसेना यूबीटी 11 सीटें, आरजेडी 4 सीट और सीपीएम 5 सीटों पर आगे चल रही है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: चुनावी नतीजों से पहले क्या कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए ईंधन के ताजा रेट

अब तक आए रुझान अगर इसी तरह नतीजों में तब्दील होते हैं तो फिर गठबंधन के इन छोटे सहयोगियों का महत्व काफी बढ़ जाएगा और शायद यह वजह है कि कांग्रेस जेडीयू और टीडीपी को अपने पाले में लाने में जुट गई है. ये दोनों ही दल पहले विपक्षी गठबंधन का हिस्सा रहे हैं और कई बार अपना रुख बदलने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top