All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

मतगणना से पहले पश्चिम बंगाल के भांगर में धमाका, 5 लोग घायल: रिपोर्ट्स

blast

भांगोड़ में ब्लॉक 2 के उत्तरी काशीपुर में विस्फोट हुआ है.

4 जून को मतगणना से पहले पश्चिम बंगाल के भांगोड़ में ब्लॉक 2 के उत्तरी काशीपुर में विस्फोट हुआ है. जिसमें 5 लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल होने वालों में एक आईएसएफ पंचायत सदस्य है. मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि ये विस्फोट बम बनाने के दौरान हुआ.

इससे पहले मतदान के दौरान भी पश्चिम बंगाल के अलग अलग इलाकों में हिंसा की सूचनाएं सामने आई हैं.

ये भी पढ़ेंUP Election 2024 – रुझानों में यूपी में NDA को भारी नुकसान, सपा को बड़ा फायदा; अखिलेश के PDA फॉर्मूले पर जनता की मोहर

भांगर में सोमवार को भी  हिंसा

भांगर में चुनाव के बाद हिंसा सोमवार को भी जारी रही. इस दौरान दो तृणमूल कार्यकर्ताओं पर आईएसएफ द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया. स्थानीय लोगों का दावा है कि जवाबी कार्रवाई में, तृणमूल से जुड़े गुंडों ने पुलिस स्टेशन के करीब आईएसएफ कार्यकर्ताओं पर हमला किया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बमबारी करने का आरोप लगाया, हालांकि कोलकाता पुलिस ने दावों से इनकार किया.

ये भी पढ़ें– UPPCL: शि‍कायतों को लेकर एक्‍शन मोड में आया ब‍िजली व‍िभाग, अधि‍कार‍ियों को द‍िए ये सख्‍त न‍िर्देश

कोडलिया इलाके से भी झड़प की खबर

हुगली के कोडलिया इलाके से भी झड़प की खबर आई. बीजेपी ने दावा किया कि उसके नेता पर रविवार रात हमला किया गया। तृणमूल ने दावा किया कि कुछ घंटे बाद बीजेपी के गुंडों ने उनके कार्यकर्ता पर भी हमला किया. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 20 स्थानों की पहचान पहले ही की जा चुकी है, जहां मतगणना के दौरान और उसके बाद गड़बड़ी हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top