All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

हरियाणा में बड़ा उलटफेर, इंडिया गठबंधन को बड़ा फायदा; जानें इसके पीछे की वजह

मंगलवार (4 जून) की सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है. हरियाणा में बीजेपी को कांग्रेस के साथ कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. इन सब का कारण हैं कि हरियाणा की जनता लगातार बीजेपी से नाराज है. 

ये भी पढ़ें Lok Sabha Results: किस राज्य में कौन आगे, कौन पीछे? स्मृति समेत मोदी सरकार के ये मंत्री पिछड़े- यहां देखें पूरी LIST

Haryana Lok Sabha Election 2024: देश की जनता की नजर आज (4 जून) को लोकसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई है. सुबह 8 बजे से ही चुनावी मतगणना शुरू हुई और अभी तक के रुझानों में इंडिया गठबंधन को बड़ा फायदा मिलता दिखाई दे रहा है. इसी के साथ आज देशभर में सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला तय हो जाएगा. इसके अलावा अगर हरियाणा की बात करें तो यहां 10 लोकसभा सीटों पर फैसला सामने आ जाएगा. हरियाणा में वोटों की काउंटिंग लगातार जारी है.

बता दें, हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है. हरियाणा की 10 सीटों में रोहतक, सिरसा, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, अंबाला, करनाल, सोनीपत, गुड़गांव, भिवानी-महेन्द्रगढ़ और हिसार लोकसभा सीट शामिल हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यहां गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. अभी तक सामने आए रुझानों के मुताबिक,  हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा फायदा मिलता दिखाई दे रहा है.

हरियाणा में बीजेपी को कांग्रेस के साथ कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर पिछले 10 साल की सत्ता विरोधी लहर से जूझ रही है. इन सब का कारण हैं कि हरियाणा की जनता लगातार बीजेपी से नाराज है. इसके पीछे के कई मुख्य कारण हैं. चलिए जानते हैं उन कारणों के बारे में-

ये भी पढ़ें– Lok Sabha Elections 2024: EVM से पहले पोस्‍टल बैलट की गिनती हो, काउंटिंग से ठीक पहले विपक्ष ने क्‍यों रखी ऐसी मांग?

जाटों का गुस्सा

बीजेपी और उसके सहयोगियों ने साल 2014 और 2019 में हरियाणा में जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार जाट समुदाय के लोग महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बीजेपी से रूठे हुए हैं.

किसानों का गुस्सा

दूसरी तरफ बीजेपी की घटती सीटों की वजह किसानों का गुस्सा है. वो लगातार सवाल कर रहे हैं कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू क्यों नहीं की गई? हरियाणा में जगह-जगह पर बीजेपी उम्मीदवारों को घेरकर क‍िसानों ने काले झंडे द‍िखाए और उनसे सवाल किया कि हर‍ियाणा सरकार ने क‍िसानों को द‍िल्ली क्यों नहीं जाने दिया? क्यों एमएसपी की गारंटी नहीं दी जा रही है और क्यों युवा क‍िसान शुभकरण को गोली मारी गई?

CM बदलने को लेकर लोग हैं बीजेपी से नाराज

हरियाणा में चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री को बदलने को लेकर हरियाणा के लोग नाराज हैं. लोगों का कहना है कि सीएम को बदलकर बीजेपी ने ड्रामा रचा है. चुनाव शुरू होने से ठीक पहले नायब सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बना दिया गया. इसी को लेकर जब हरियाणा के करनाल से  प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इसराना के 14 गांव में रोड शो करने पहुंचे तब इस दौरान  किसानों  और गांव वालों ने उन्हें काले झंडे दिखाए.  वहीं, दूसरी ओर हिसार लोकसभा की उचाना सीट पर नैना चौटाला का विरोध किया गया.

ये भी पढ़ें– Amit Shah News: तीसरी बार मोदी सरकार आई तो कौन से दो बड़े काम करेगी? गृह मंत्री शाह ने साफ किया एजेंडा

इंडियन नेशनल लोकदल से जाटों का मोहभंग

फिलहाल के रुझानों में इंडियन नेशनल लोकदल को एक भी सीट नहीं मिलती दिखाई दे रही है. इसका कारण यह है कि आईएनएलडी ने बीते चार साल से सत्ता का सुख लिया और ऐने मौके पर भाजपा का साथ छोड़कर अलग होकर चुनाव में जाने का फैसला लिया. जिसका जनता में यह संदेश गया कि ये लोग अवसरवादी हैं और इनका मकसद कांग्रेस को हराना है न कि अपनी पार्टी को जीत दिलाना.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top