All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Gurugram के बड़े बैंक्वेट हाल में लगी भीषण आग, लगातार धमाकों के साथ फट रहे सिलेंडर; दमकल की 20 गाड़ियां बुझा रहीं आग

aag

एंबिएंस माल के समीप ए डाट बैंक्वेट हाल में तड़के 430 बजे भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए शहर के चार दमकल केंद्रों से 20 से ज्यादा गाड़ियां बुलाई गई। अभी भी आग बुझाने का कार्य जारी है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है लेकिन अंदेशा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी।

ये भी पढ़ें– धूम मचा देगी नई Hero Splendor Plus Xtec 2.0, महज 1 लीटर में देगी 73kmp का माइलेज

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। एंबिएंस माल के समीप ए डाट बैंक्वेट हाल में तड़के 4:30 बजे भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए शहर के चार दमकल केंद्रों से 20 से ज्यादा गाड़ियां बुलाई गई।

ये भी पढ़ें– UPPCL: शि‍कायतों को लेकर एक्‍शन मोड में आया ब‍िजली व‍िभाग, अधि‍कार‍ियों को द‍िए ये सख्‍त न‍िर्देश

अभी भी आग बुझाने का कार्य जारी है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है लेकिन अंदेशा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी।

पूरी तरह जल गया है मॉल

सेक्टर 29 दमकल केंद्र के दमकल कर्मी सुधीर ने बताया कि मौके पर आग बुझाने के लिए सेक्टर 29, उद्योग विहार, भीम नगर और सेक्टर 37 दमकल केंद्र की फायर ब्रिगेड लगी हुई है।

ये भी पढ़ें– OLA का इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में दबदबा बरकरार; iQube को भी मिला खूब प्यार, जानें कैसी रही सेल्स

बता दें कि ए डाट काफी बड़ा बैंक्वेट हाल था और शहर की पॉश सोसायटी एंबिएंस आइलैंड के समीप बना हुआ था। आग से बैंक्वेट पूरी तरह जल गया जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें– Toll Tax Exemption: किस कैटेगरी के लोगों को नहीं देना पड़ता टोल, सरकार से मिलती है 100 फीसदी की छूट

धमाके के साथ फट रहे हैं सिलेंडर

बैंक्विट हाल के अंदर रखे हुए एलपीजी सिलेंडर आग के कारण बीच-बीच में फट रहे हैं। दमकल कर्मियों के अनुसार अब तक 100 से ज्यादा सिलेंडर फट चुके हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top