All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Election 2024 – रुझानों में यूपी में NDA को भारी नुकसान, सपा को बड़ा फायदा; अखिलेश के PDA फॉर्मूले पर जनता की मोहर

उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनावों में भाजपा का बड़ा झटका लगा है. भाजपा की उम्मीदों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है. रुझानों में सपा को बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है. जानकारों का मानना है कि अखिलेश का पीडीए फॉर्मूला काम कर गया.

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Results: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों की मतगणना जारी है. लेकिन रुझानों में भाजपा का बड़ा झटका लगा है और समाजवादी पार्टी को काफी अधिक फायदा मिलता देखा जा रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी की सीटों में बड़ा इजाफा देखा जा रहा है. रुझानों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 42 सीटों पर मिलती दिख रही हैं और भाजपा को 38 सीटों पर बढ़त देखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंUPPCL: शि‍कायतों को लेकर एक्‍शन मोड में आया ब‍िजली व‍िभाग, अधि‍कार‍ियों को द‍िए ये सख्‍त न‍िर्देश

सपा-कांग्रेस की रणनीति आई काम

चुनाव की घोषणा होने पर सूबे में ऐसा लग रहा था जैसे भाजपा का किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने मिलकर गणनीति बनाई. इस रणनीति के सहारे दोनों नेता आगे बढ़े. हालांकि भाजपा ने इसकी पुरजोर आलोचना की. भाजपा की तरफ से लगातार इसके आरोप लगाए गए कि इसके पलहे भी विधानसभा चुनाव में उन दोनों लड़कों का साथ राज्य की जनता देख चुकी है. लेकिन अखिलेश यादव अपने धुन में पूरे विश्वास के साथ लगे रहे.

चल गया अखिलेश का PDA फॉर्मूला

अखिलेश यादव ने अबकी बार इस तरह से टिकट का बंटवारा किए जिसमें सभी जातियों का ध्यान रखा गया. अखिलेश यादव की लोकप्रियता काफी अधिक बढ़ गई. अखिलेश यादव ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों का पूरा खयाल रखा और मुस्लिम मतदाताओं का भरोसा जीतने में कामयाब हो गए कि भाजपा का विकल्प इंडिया ही दे सकता है. जिसकी वजह से मुस्लिम वोटों का बंटवारा होने से बच गया.

ये भी पढ़ें– Cash Deposit Limit in Savings Account: सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रखने की है छूट? जान लीजिए आयकर विभाग के नियम

बसपा का वोट ट्रांसफर

पिछले कई चुनावों में यह ट्रेंड देखा गया कि बसपा का वोट भाजपा के पास चला जाता था, लेकिन अबकी बार कांग्रेस और सपा ने संविधान बचाने के लिए जो प्रचार किया उसमें वो काफी कामयाब हो गए. आरक्षण का मुद्दा काम कर गया. भाजपा के कई नेता इस बार यह कहते हुए सुने गए कि संविधान बदलने के लिए 400 पार जरूरी है. भाजपा का यह नारा बैक फायर कर गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top