All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Viral Video:चलती कार के सामने आ गिरा एनाकोंडा, डर गये राहगीर वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल

एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में दिख रहा है कि एक विशालकाय एनाकोंडा का है, किसी तरह हाईवे पर पहुंच जाता है और कारें बीच सड़क रूक जाती है.

Viral Video of Snake:मान लीजिए आप अपनी कार को लेकर कही जा रहे तभी सड़क पर कार के सामने एक विशालकाय एनाकोंडा आकार गिरता है. तो ऐसी हालात में आप काफी डर जायेगें और इस परिस्थिति से बाहर निकलने के बारें में सोचेंगें. कुछ इसी तरह का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में दिख रहा है कि एक विशालकाय एनाकोंडा का है, किसी तरह हाईवे पर पहुंच जाता है और कारें बीच सड़क रूक जाती है.

ये भी पढ़ेंबकरी को लगी चाय पीने की लत, देखते ही देखते सफाचट कर दिया चाय से भरा ग्लास

Viral वीडियों में क्या है?

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय एनाकोंडा रोड क्रॉस करने की कोशिश कर रहा है और कुछ ही देर में वो बीच सड़क में पहुंच जाता है. जिसे देखकर लोग अपनी अपनी-अपनी गाड़ियों को रोक देते है. जिससे वो जंगल की तरफ जा सके.ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @Rainmaker1973 नाम के एकांउट से शेयर क्या जा रहा. वीडियों में दिख रहे इस एनाकोंडा को लेकर लोग दावा कर रहे है कि ये  चार मीटर लंबा और 30 किलो का हो सकता है.

देखें वीडियों  –  Watch Viral Video

ये भी पढ़ें Viral Video: समुद्र किनारे बैठना पड़ा भारी, लड़की को खींचकर ले गया ‘दैत्य’ | देखें वीडियो

किस जगह का है वीडियों?

इस वीडियों को लेकर लोग दावा कर रहे है किये वीडियों ब्राजील के पोर्टो वेल्हो शहर का है. लेकिन ये वीडियों कहा का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है.सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अब तक दो लाख 9 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इस वीडियों को देखकर लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे है. कोई कह रहा है कि ‘ये एनाकोंडा तो बहुत ही बड़ा है’, तो कोई कह रहा है कि ‘इंसानी इलाकों में इसका रहना खतरनाक हो सकता है, इसे जंगल की तरफ वापस जाने देना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top