लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद एनडीए गठबंधन सरकार बनाने में जुट गई है। संभावना है कि 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 7 जून को एनडीए की बैठक में उन्हें गठबंधन के नेता चुने जाने की उम्मीद है। बता दें कि चुनाव नतीजों में भाजपा ने 240 सीटों पर जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ें– Flipkart Sale हो गई शुरू! आधे दाम में खरीदें 80% छूट के साथ प्रोडक्ट्स, फोन, पावरबैंक, फ्रिज है लिस्ट में शामिल
एएनआई, नई दिल्ली। PM Modi Swearing Oath ceremony। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद एनडीए गठबंधन सरकार बनाने में जुट गई है। संभावना है कि 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
7 जून को एनडीए की बैठक में उन्हें गठबंधन के नेता चुने जाने की उम्मीद है। बता दें कि चुनाव नतीजों में भाजपा ने 240 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस ने 99 सीटें जीती है।
ये भी पढ़ें– Free Aadhaar Update: इस तारीख के बाद नहीं होगा फ्री में आधार अपडेट, हर अपडेशन के लिए इतना देना होगा चार्ज
बात करें गठबंधन की तो एनडीए के खाते में 292 सीटें हैं और आई.एन.डी.आई के खाते में 240 सीटें हैं। इस बार भाजपा को टीडीपी और जेडीयू के समर्थन के साथ सरकार चलानी होगी।