All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

बालों में डैंड्रफ होने से हैं परेशान? किचन में रखे इस सूखे पत्ते को 3 तरह से करें इस्तेमाल, स्कैल्प को रूसी से मिलेगा छुटकारा

Bay leaves benefits for hair: बालों में अधिक रूसी होने से भी हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है. डैंड्रफ बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है. स्कैल्प में इंफेक्शन, खुजली का कारण बनता है. आपको भी डैंड्रफ है तो तेज पत्ते को तीन तरीके से बालों में अप्लाई करके देखें. जल्द ही दिखेगा पॉजिटिव रिजल्ट.

Home remedies to Get Rid of Dandruff: बालों में अधिकतर लोगों के डैंड्रफ देखने को मिलता है. रूसी के कारण भी बाल काफी झड़ते हैं, क्योंकि ये स्कैल्प से बालों की जड़ों को कमजोर कर देते हैं. रूसी (Dandruff) को दूर करने के लिए लोग कई तरह के उपाय आजमाते हैं. नारियल तेल में नींबू का रस मिक्स करके लगाते हैं. हेयर मास्क बनाकर दही अप्लाई करते हैं. आपके किचन में भी कई ऐसे हर्ब्स मौजूद हैं जो बालों की तमाम समस्याओं को दूर कर सकते हैं. तेज पत्ता (Bay leaf) भी एक ऐसा ही औषधियों से भरपूर मसाला या हर्ब (Herb) है, जिसे बालों में लगाने से आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं तेजपत्ता से हेयर मास्क बनाकर कैसे इसे इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें– चेहरे की चमक बढ़ानी हो या दूर करनी हो झुर्रियों की समस्या, हर समस्या में असरदार हैं धनिया के बीज और इसकी पत्तियां

बालों में तेज पत्ता लगाने के फायदे और तरीके (Tej Patta benefits for hair)

1. तेज पत्ता एक बेहद ही हेल्दी हर्ब है, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल तत्व मौजूद होते हैं. तेज पत्ते का हेयर मास्क तैयार करके स्कैल्प में लगाने से रूसी की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है. स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया के कारण होने वाले इंफेक्शन, खुजली, दाने, रूखापन आदि को कम करता है. इसे लगाने से स्कैल्प में नमी बरकरार रहती है, जिससे काफी हद तक डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है.

ये भी पढ़ें– Skin Care Mistakes: इस गलतियों के कारण फेस पर आते हैं पिंपल्स, तुरंत बदले स्किन केयर रूटीन

2. जब भी आप काला शर्ट, टीशर्ट पहनते हैं तो उस पर रूसी गिरा हुआ नजर आता है तो समझ लीजिए कि आपको प्रॉपर केयर की जरूरत है वहना सारे बाल धीरे-धीरे गिर जाएंगे. डैंड्रफ स्कैल्प को काफी नुकसान पहुंचाता है, जिससे बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं. आप नीम और तेज पत्ता का हेयर मास्क तैयार करके लगाएं. इसके लिए 5-7 तेज पत्ता पानी में डालकर उबालें. अब ठंडा करके मिक्सर में पेस्ट बना लें. आपके पास नीम का तेल है तो एक बड़ा चम्मच इसे भी डाल दें. इसमें आप एलोवेरा जेल और आंवला पाउडर भी 1-1 चम्मच मिक्स कर लेंगे तो फायदा होगा. इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. अब धीरे-धीरे मालिश करें और फिर बालों में शैम्पू कर लें.

ये भी पढ़ें– क्या चेहरे पर बर्फ लगाने से खुले रोम छिद्र होते हैं बंद? ऐसे करें आइस का इस्तेमाल तो ओपेन पोर्स की समस्या होगी दूर

3. तेज पत्ता में मौजूद औषधीय गुण बालों की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं. डैंड्रफ से स्कैल्प में खुजली होती है तो आप 4-5 तेज पत्ते को पानी में डालकर उबाल लें. इसमें नारियल तेल एक चम्मच मिलाकर बालों और स्कैल्प की मसाज करके. डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही स्कैल्प में इंफेक्शन, दाने, ड्राइनेस भी दूर होगा. नमी बनी रहेगी. बालों की जड़ों को मजबूती मिलेगी क्योंकि नारियल तेल का इस्तेमाल कर रहे हैं.

4. आप 9 से 10 तेज पत्ता को एक लिटर पानी में डालकर उबालें. जब पानी आधा हो जाए तो गैस बंद कर दें. इसे हल्का गुनगुना होने दें और फिर बालों को इस पानी से धोएं. यह एक हेयर कंडीशनर की तरह काम करेगा. बालों में चमक आएगी. रूसी से छुटकारा मिलेगा. इन घरेलू उपायों को आजमाने के बाद भी डैंड्रफ कम न हो तो हेयर स्पेशलिस्ट से कंसल्ट जरूर करें, क्योंकि डैंड्रफ से बाल काफी गिरते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top