All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Ixigo IPO: ट्रैवल बुकिंग कंपनी इक्सिगो का 10 जून को आएगा आईपीओ, 88 से 93 रुपये का मिलेगा एक शेयर, जानें बाकी डिटेल्स

Ixigo IPO: ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म, इक्सिगो (Ixigo) की पैरेंट कंपनी, ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) का आगामी 10 जून को इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) खुलने वाला है। कंपनी ने IPO के लिए 88 से 93 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। Ixigo का आईपीओ 10 से 12 जून तक बोली के लिए खुला रहेगा। वहीं एकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक कारोबारी दिन पहले, यानी 7 जून को खुलेगा। कंपनी अपने IPO में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों और निवेसकों की ओर से करीब 6.67 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लाया जाएगा। ऊपरी प्राइस बैंड पर इन शेयरों की कुल वैल्यू करीब 620 करोड़ रुपये आएगी। ऐसे में आईपीओ का कुल साइज 740 करोड़ रुपये होगा।

ये भी पढ़ें– 2 दिन में 60 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन, IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका, GMP ₹100 के करीब

Ixigo के जो शेयरधारक, ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए अपने शेयर बेचेंगे, उनमें सैफ पार्टनर्स इंडिया IV, पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट V, आलोक बाजपेयी, रजनीश कुमार, माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स, प्लासिड होल्डिंग्स, कैटालिस्ट ट्रस्टीशिप और मैडिसन इंडिया कैपिटल HC शामिल हैं।

सैफ पार्टनर्स और पीक XV के पास कंपनी की क्रमशः 23.37 प्रतिशत और 15.66 प्रतिशत हिस्सेदारी है और ये दोनों कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।

ये भी पढ़ें– Adani-Ambani Stocks: Adani Group की सातों कंपनियों के शेयरों में गिरावट, अंबानी की कंपनियों में भी बिकवाली

इक्सिगो एक टेक्नोलॉजी आधारित ट्रैवल कंपनी है, जो रेल, हवाई, बसों और होटलों की बुकिंग करने और ट्रैवल प्लान बनाने पर फोकस करती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 23.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जबकि इसके पिछले साल कंपनी 21.09 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023 में 32 प्रतिशत बढ़कर 501.3 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें– दलाल स्ट्रीट हुआ लाल! 4 सालों में पहली बार इतनी बड़ी गिरावट; निवेशकों के ₹30 लाख करोड़ डूबे

वहीं वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में इक्सिगो का शुद्ध मुनाफा 252.1 प्रतिशत बढ़कर 65.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 18.7 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में 34.8 प्रतिशत बढ़कर 491 करोड़ रुपये रहा।

एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और JM फाइनेंशियल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top