All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Kronox Lab Sciences IPO Subscription: अंतिम दिन निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, अब तक 116 गुना भरा इश्यू

ipo (1)

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के आईपीओ को आज 5 जून को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन अब तक यह इश्यू 116 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 77.70 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 66.99 लाख शेयर हैं। कंपनी ने आईपीओ के लिए 129-136 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में नए इक्विटी शेयर जारी नहीं होंगे और यह यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है।

ये भी पढ़ें– Adani-Ambani Stocks: Adani Group की सातों कंपनियों के शेयरों में गिरावट, अंबानी की कंपनियों में भी बिकवाली

Kronox Lab Sciences IPO subscription status: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 89.03 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) – 300.94 गुना

रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर्स (RII)- 52.13 गुना

टोटल – 116 गुना

(04 Jun 2024 | 05:00:00 PM)

ये भी पढ़ें– दलाल स्ट्रीट हुआ लाल! 4 सालों में पहली बार इतनी बड़ी गिरावट; निवेशकों के ₹30 लाख करोड़ डूबे

Kronox Lab Sciences IPO से जुड़ी डिटेल

OFS के हिस्से के रूप में 95.70 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। प्रमोटर जोगिंदर सिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रीतेश रमानी ओएफएस में सेलिंग शेयरहोल्डर हैं, जिनमें से प्रत्येक 31.9 लाख शेयर बेचेंगे। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है।

निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 110 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14960 रुपये का निवेश करना होगा। सब्सक्रिप्शन के बाद 6 जून को शेयरों का अलॉटमेंट होने की उम्मीद है। रिफंड की प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो जाएगी। NSE और BSE पर लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 10 जून है।

ये भी पढ़ें– Ixigo IPO: ट्रैवल बुकिंग कंपनी इक्सिगो का 10 जून को आएगा आईपीओ, 88 से 93 रुपये का मिलेगा एक शेयर, जानें बाकी डिटेल्स

Kronox Lab Sciences के बारे में

गुजरात स्थित यह कंपनी फार्मास्यूटिकल, एग्रोकेमिकल, पर्सनल केयर, मेटल रिफाइनरी और एनिमल हेल्थ प्रोडक्ट्स जैसे डायवर्सिफाइड एंड यूजर्स इंडस्ट्रीज के लिए हाई प्योरिटी वाले स्पेशियलिटी फाइन केमिकल बनाती है। यह फॉस्फेट, सल्फेट, एसीटेट, क्लोराइड, साइट्रेट, नाइट्रेट्स, नाइट्राइट्स, कार्बोनेट, EDTA डेरिवेटिव्स, हाइड्रॉक्साइड, सक्सिनेट और ग्लूकोनेट सहित 185 से अधिक प्रोडक्ट ऑफर करती है, जो भारत और वैश्विक स्तर पर 20 से अधिक देशों में कस्टमर्स को सप्लाई किए जाते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top