All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

Lok Sabha Election Winner List: बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीट, कहां जीता कौन, किसे मिली हार? देखें पूरी लिस्ट

Lok Sabha Election Winner List LIVE: लोकसभा चुनाव इस बार कई बड़े नाम जीतें तो कई दिग्गजों को हार का स्वाद भी चखना पड़ा है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से जीत हासिल कर ली है, तो राहुल गांधी भी रायबरेली और वायनाड दोनों सीटें जीत गए हैं. वहीं असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद का अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहे. वहीं हारने वाले दिग्गजों की बात करें तो स्मृति ईरानी अमेठी सीट से हार गई हैं. इसके अलावा पंकजा मुंडे भी हार गई है. यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट…

ये भी पढ़ेंLok Sabha Elections 2024: EVM से पहले पोस्‍टल बैलट की गिनती हो, काउंटिंग से ठीक पहले विपक्ष ने क्‍यों रखी ऐसी मांग?

लोकसभा चुनाव के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो गए हैं, लेकिन अगली सरकार पर सस्पेंस बरकार है. इस चुनाव में कई बड़े नाम जीतें, कई दिग्गजों को हार का स्वाद भी चखना पड़ा है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से जीत हासिल कर ली है. वहीं कंगना रनौत मंडी से जीत गई हैं. उधर राहुल गांधी भी रायबरेली और वायनाड दोनों सीटें जीत चुके हैं. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी भी अपना गढ़ हैदराबाद बचाने में कामयाब रहे हैं.

वहीं हारने वाले दिग्गजों की बात करें तो स्मृति ईरानी अमेठी सीट से हार गई हैं. इसके अलावा नरेंद्र मोदी सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे अजय मिश्र टेनी खीरी सीट हार गए हैं. उधर शशि थरूर ने भी तिरुवनंतपुरम सीट पर पूर्व मंत्री राजीव चंद्रशेखर को हरा दिया है.

ये भी पढ़ेंLok Sabha Results: किस राज्य में कौन आगे, कौन पीछे? स्मृति समेत मोदी सरकार के ये मंत्री पिछड़े- यहां देखें पूरी LIST

देखें किस सीट से कौन हारा, किसने हासिल की जीत…

लोकसभा सीटकौन जीतापार्टीकौन हारापार्टी
वाराणसीनरेंद्र मोदीबीजेपीअजय रायकांग्रेस
नागपुरनितिन गडकरीबीजेपीविकास ठाकरेकांग्रेस
गांधीनगरअमित शाहबीजेपीसोनल रमनभाई पटेलकांग्रेस
वायनाडराहुल गांधीकांग्रेसएनी राजासीपीआई
रायबरेलीराहुल गांधीकांग्रेसदिनेश प्रताप सिंहबीजेपी
चंडीगढ़मनीष तिवारीकांग्रेससंजय टंडनबीजेपी
अमेठीकिशोरीलाल शर्माकांग्रेसस्मृति ईरानीबीजेपी
गुनाज्योतिरादित्य सिंधियाबीजेपीयादवेंद्र सिंहकांग्रेस
पाटलीपुत्रमीसा भारतीआरजेडीरामकृपाल यादवबीजेपी
कृष्णनगरमहुआ मोइत्राटीएमसीअमृता रॉयबीजेपी
तिरुवनंतपुरमशशि थरूरकांग्रेसराजीव चंद्रशेखरबीजेपी
बहरमपुरयूसुफ पठानटीएमसीअधीर रंजन चौधरीकांग्रेस
लखनऊराजनाथ सिंहबीजेपीरविदास मेहरोत्रासपा
गोरखपुररवि किशनबीजेपीकाजल निषादसपा
नॉर्थ ईस्ट दिल्लीमनोज तिवारीबीजेपीकन्हैया कुमारकांग्रेस
हैदराबादअसदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएममाधवी लताबीजेपी
सुलतानपुररामभुआल निषादसपामेनका गांधीबीजेपी
जालंधरचरणजीत सिंह चन्नीकांग्रेससुशील रिंकूबीजेपी
मंड्याएचडी कुमारास्वामीजेडीएसस्टार चंद्रूकांग्रेस
नागौरहनुमान बेनीवालआरएलपीज्योति मिर्धाबीजेपी
आरासुदामा प्रसादभाकपा मालेआरेक सिंहबीजेपी
मंडीकंगना रनौतबीजेपीविक्रमादित्य सिंहकांग्रेस
हासनश्रेयस पटेलकांग्रेसप्रज्वल रेवन्नाजेडीएस
धारवाड़प्रह्लाद जोशीबीजेपीविनोद असूतीकांग्रेस
मैनपुरीडिंपल यादवसपाजयवीर सिंहबीजेपी
कन्नौजअखिलेश यादवसपासुब्रत पाठकबीजेपी
खीरीउत्कर्ष वर्मा मधुरसपाअजय मिश्र टेनीबीजेपी
बारामूलाअब्दुल राशिद शेखनिर्दलीयउमर अब्दुल्लाएनसी
मुंबई नार्थवर्षा एकनाथकांग्रेसउज्जवल निकमबीजेपी
खदूर साहिबअमृतपाल सिंहनिर्दलीयकुलबीर सिंह जीराकांग्रेस
बाड़मेरउम्मेदराम बेनीवालकांग्रेसरविंद्र सिंह भाटीनिर्दलीय
पोरबंदरमनसुख मंडावियाबीजेपीललित बसोयाकांग्रेस
डायमंड हार्बरअभिषेक बनर्जीटीएमसीअभिजीत दासकांग्रेस
विदिशाशिवराज सिंह चौहानबीजेपीप्रतापभानु शर्माकांग्रेस
हमीरपुरअनुराग ठाकुरबीजेपीसतपाल रायजादाकांग्रेस
सिरसाकुमारी शैलजाकांग्रेसअशोक तंवरबीजेपी
अरुणाचल पश्चिमकिरेन रिजिजूबीजेपीनाबाम तुकीकांग्रेस
बारामतीसुप्रिया सुलेएनसीपी (SP)सुनेत्रा पवारएनसीपी
अमरावतीबलवंत वानखेड़ेकांग्रेसनवनीत राणाबीजेपी
गौतम बुद्ध नगर (नोएडा)महेश शर्माबीजेपीमहेंद्र सिंह नागरसापा
छपराराजीव प्रताप रूडीबीजेपीरोहिणी आचार्यराजद
जालौरलुंबारामबीजेपीवैभव गहलोतकांग्रेस

ये भी पढ़ेंLok Sabha Election Analysis: यह जनादेश किसकी जीत, किसकी हार? 10 साल बाद लौट रहा गठबंधन सरकार का दौर

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 292 सीट दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया है. हालांकि इसमें बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर ही जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव के मुकाबले उसकी सीटों में खासी कमी आई है और ऐसे में सरकार बनाने के लिए उसे नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी जैसे घटक दलों के साथ की दरकार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top