All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Muzaffarnagar Lok Sabha Result 2024: UP में 45 वोटों से हारा BJP का ये प्रत्याशी, भावुक देख समर्थक भी लगे रोने, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, इंदौर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरगर में सपा के हरेंद्र मलिक ने भाजपा के संजीव बालियान को चुनाव हरा दिया है। 45 वोटों से चुनाव हारकर संजीव बालियान काफी भावुक नजर आए। उनको देख मतगणना केंद्र पर मौजूद हर समर्थक भावुक हो गया। समर्थकों के रोने का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें– 2 दिन में 60 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन, IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका, GMP ₹100 के करीब

दरअसल, सरधना विधानसभा के मतों की गिनती पुरी हुई। उसके बाद हरेंद्र मलिक की जीत तय हो गई। संजीव बालियान केवल 45 मतों से हार गए। उसके बाद उनके समर्थकों में मायूसी छा गई। सपा के प्रत्याशी हरेंद्र मलिका को 80 हजार 826 व संजीव बालियार को 80 हजार 781 वोट मिले।

ये भी पढ़ें– दलाल स्ट्रीट हुआ लाल! 4 सालों में पहली बार इतनी बड़ी गिरावट; निवेशकों के ₹30 लाख करोड़ डूबे

ये भी पढ़ें– Adani-Ambani Stocks: Adani Group की सातों कंपनियों के शेयरों में गिरावट, अंबानी की कंपनियों में भी बिकवाली

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top