All for Joomla All for Webmasters
खेल

Rohit Sharma Emotional: बोलते-बोलते रुक गए रोहित, द्रविड़ की विदाई और कप्तान की आंखें नम, बयान सुन पसीज जाएगा दिल

T20 World Cup 2024: करोड़ों दिलों पर राज करने वाले रोहित शर्मा, जिन्हें हंसते-खेलते देख हर फैन का दिन बन जाता है. लेकिन कई बार उनकी आंखों में नमी देखते ही मानों फैंस के दिलों के हजार टुकड़े हो गए हों. इसका सबसे बड़ा उदाहरण वनडे वर्ल्ड कप 2023 है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच एक और ऐसा भावुक पल देखने को मिला जब रोहित का गला भर आया. 

T20 World Cup 2024: करोड़ों दिलों पर राज करने वाले कप्तान रोहित शर्मा, जिन्हें हंसते-खेलते देख हर फैन का दिन बन जाता है. लेकिन कई बार उनकी आंखों में नमी देखते ही मानों फैंस के दिलों के हजार टुकड़े हो गए हों. इसका सबसे बड़ा उदाहरण वनडे वर्ल्ड कप 2023 है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच पहले एक और ऐसा भावुक पल देखने को मिला जब रोहित का गला भर आया. जी हां, हमारे हिटमैन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए. लेकिन इस बार उनकी नम आंखों की वजह बने हेड कोच राहुल द्रविड़, जो बतौर हेड कोच टीम के साथ अपना आखिरी टूर्नामेंट बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Hot Star ही नहीं अब यहां भी देख सकेंगे टी20 वर्ल्‍ड कप- वो भी बिल्‍कुल फ्री, ओलंपिक का भी होगा लाइव टेलीकास्‍ट

राहुल द्रविड़ ने नहीं किया एप्लाई

कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित की जोड़ी ने टीम इंडिया को बहुत कुछ दिया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है और आगे के लिए उन्होंने एप्लाई नहीं किया. इसकी पुष्टि खुद द्रविड़ ने 3 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दी. उन्होंने कहा था, ‘भारत की कोचिंग करके मुझे काफी अच्छा लगा. आगे के कार्यक्रम को देखते हुए मैंने इस बार कोच के लिए एप्लाई नहीं करने का फैसला किया है.’

ये भी पढ़ें– रोहित शर्मा के पास टी20I में 4000 रन पूरे करने का मौका, अब तक सिर्फ 2 बल्लेबाज कर सके ऐसा

रोहित शर्मा हुए इमोशनल

राहुल द्रविड़ की विदाई से पहले ही कप्तान की आंखें नम हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते-बोलते बीच में ही रुक गए. उन्होंने कहा, ‘वह मेरे पहले इंटरनेशनल कप्तान थे. हमने उनको खेलते हुए देखा. वह हम सभी लिए बहुत बड़े रोल माडल हैं. उन्होंने सालों तक टीम के लिए बहुत कुछ किया.’

ये भी पढ़ें– T20 World Cup: भारत के टी20 वर्ल्ड कप मैच कब और कहां देखें? टूर्नामेंट का फॉर्मेट, ग्रुप और मैच का वक्त, सबकुछ यहां

मैं उन्हें जाते हुए नहीं देख सकता- रोहित शर्मा

रोहित ने आगे कहा, ‘हमने उनके साथ लगभग सभी मेजर टूर्नामेंट जीते. वह पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने कहा कि ये हमें करना है ये टीम के लिए जरूरी है. मैंने व्यक्तिगत तौर पर उन्हें कोच पद पर बने रहने की कोशिश की है, लेकिन उनकी अपनी प्राथमिकताएं है. मैं उनको जाते हुए नहीं देख पाऊंगा.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top