All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Ghaziabad AC Blast :नोएडा के बाद अब गाजियाबाद की सोसायटी में फटा एसी, जान बचाने को भागे घर के लोग

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-1 कुंज विहार सोसायटी के प्लॉट नंबर 1009 के पहली मंजिल पर लगातार AC चलने की वजह से आग लग गई और फिर आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे पहले ऐसा ही मामला नोएडा की नामी सोसायटी से सामने आया था वहां भी एसी फटने के कारण फ्लैट में आग लग गई थी. 

ये भी पढ़ें–  Weather Update: मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा, दिल्ली और UP समेत इन राज्यों में आंधी और बारिश की उम्मीद

बताया जा रहा है कि सुबह के समय परिवार सो रहा था.धमाके आवाज सुनते ही वे लोग अपने घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. सोसायटी में रह रहे लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया मगर आग नहीं बुज सकी. जिसके बाद फायर स्टेशन को जानकारी दी गई और सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडियां. मौके पर पहुंची और कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पुलिस ने तुरंत लाइट व एलपीजी गैस के कनेक्शन को कटवा दिया ताकि कोई और बड़ा हादसा ना हो सके .

हालांकि जिस फ्लैट में आग लगी थी उसका सारा सामान जल कर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि लगातार AC चलने के कारण आग लगी है. लोगों ने अफरा तफरी में अपनी जाने बचाई. फिलहाल इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई है .   

ये भी पढ़ें–  अयोध्यावासियों को लक्ष्मण ने बताया कटप्पा, लिखा ‘आपने जब माता सीता को नहीं छोड़ा…’

नोएडा की सोसायटी में भी लगी थी आग 

नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोट्स बुलेर्वाड सोसायटी में एसी फटने से आग लगी थी . इस आग ने विकराल रूप ले लिया था जिसके कारण दूसरे फ्लैट भी आग की चपेट में आ गए थे. आग लगने के बाद पूरी सोसायटी में हडकंप मच गया था और अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. आग लगने के बाद तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दे दी थी. दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top