All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बैंक एफडी करने वालों के लिए खुशखबरी, RBI के इस फैसले के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा ज्यादा ब्याज!

आरबीआई के घोषित प्रस्ताव के अनुसार अब 3 करोड़ रुपये और उससे अधिक की बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (Meaning of FD in Hindi) को बल्क डिपॉजिट माना जाएगा। अभी 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की बैंक एफडी को बल्क एफडी माना जाता है। थोक जमा की लिमिट बढ़ने के बाद एफडी निवेशक अधिक पैसों की एफडी करके ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:– बैंक जाने की झंझट खत्म! ये तीन बैंक दे रहे हैं ऑनलाइन KYC अपडेट करने की सुविधा, जान लें 1-1 स्टेप

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप बैंक एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) के माध्यम से निवेश करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपको जल्द ही एफडी पर अधिक ब्याज दरों का लाभ मिल सकता है। दरसअल, रिजर्व बैंक (RBI) ने शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों और स्मॉल फाइनेंस बैंकों के लिए ‘3 करोड़ या इससे अधिक की सिंगल रुपी फिक्स्ड डिपॉजिट’ के रूप में थोक की परिभाषा को संशोधित करने का फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि आखिरी बार बल्क डिपॉजिट की लिमिट को 2019 में 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ किया गया था।

ये भी पढ़ें:– RBI ने लगातार आठवीं बार रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा, ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाया

कैसे मिलेगा ज्यादा ब्याज?

आरबीआई के घोषित प्रस्ताव के अनुसार, अब 3 करोड़ रुपये और उससे अधिक की बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (Meaning of FD in Hindi) को बल्क डिपॉजिट माना जाएगा। अभी 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक की बैंक एफडी को बल्क एफडी माना जाता है। इसका नुकसान यह है कि रिटेल एफडी की तुलना में बल्क एफडी पर कम ब्याज दर मिलती है। ऐसे में थोक जमा की लिमिट बढ़ने के बाद एफडी निवेशक अधिक पैसों की एफडी करके ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:– अब UPI Lite में ऑटोफिल हो जाएगा बैलेंस, RBI ने किया नियमों में बदलाव

ब्याज दर कैसे तय होती है?

यह पूरी तरह बैंकों पर होता है कि वे अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर क्या ब्याज दर तय करें। यही वजह है कि ज्यादातर बैंकों में एफडी पर ब्याज दर भी अलग-अलग होती है। यह चीज फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि से लेकर निवेश करने वाले की उम्र तक पर निर्भर होती है। बैंक अमूमन अपनी जरूरत और और एसेट-लायबिलिटी मैनेजमेंट (ALM) के अनुसार डिपॉजिट पर अलग-अलग ब्याज दरों ऑफर करते हैं।

ये भी पढ़ें–  RBI ने लगातार आठवीं बार रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा, ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाया

बैंक एफडी के फायदे

  • फिक्स्ड डिपॉजिट में आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं।
  • इसमें रिटर्न पर शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता।
  • FD पर ब्याज सामान्य बचत खातों के मुकाबले ज्यादा होती है।
  • FD पर आपको कर्ज (Loan) लेने की सुविभा भी मिलती है।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top