All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बैंक जाने की झंझट खत्म! ये तीन बैंक दे रहे हैं ऑनलाइन KYC अपडेट करने की सुविधा, जान लें 1-1 स्टेप

नई दिल्ली: अक्सर लोगों को केवाईसी अपडेट करने के लिए बार – बार बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लेकिन कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए री-केवाईसी ( Know Your Customer) अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा भी दे रहे है. जिसके बाद लोगों को बैंकों में जाकर केवाईसी अपडेट करने की जरूरत खत्म हो गई है. दरअसल, समय – समय पर हर बैंक और वित्तीय संस्था ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए डिटेल अपडेट रखने और इससे संबंधित किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए अक्सर KYC विवरण अपडेट करने के लिए कह सकते हैं. आइए हम बताते हैं कि किन बैंकों ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन री-केवाईसी की सुविधा दी है.

ये भी पढ़ें– UPI in Peru: अब पेरू में भी शुरू होगा यूपीआई, RBP ने NPCI ने से किया करार

SBI Online KYC update

स्टेप 1: SBI बैंक के ग्राहक सबसे पहले एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग में लॉग-इन करें.

स्टेप 2: इसके बाद माय अकाउंट और प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3: इसके बाद अपने अकाउंट पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.

स्टेप 4: इसके बाद अपने दस्तावेजों को अपडेट करें और अगले पेज पर बढ़ें. इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Update: जेंडर बदल जाने पर आधार कार्ड हो सकता है अपडेट? क्या कहता है UIDAI का नियम

एचडीएफसी बैंक ऑनलाइन केवाईसी अपडेट

स्टेप 1: आपको अपने केवाईसी अपडेट करने के लिए बैंक की ओर से जानकारी दी जाएगी . अगर बैंक आपसे केवाईसी अपडेट करने के लिए कहता है तो, सबसे पहले री-केवाईसी फॉर्म भरें.

स्टेप 2: इसके बाद आपको पहचान और निवास प्रमाण के रूप में काम करने वाले दस्तावेजों का सेल्फ वेरिफिकेशन करना होगा.

स्टेप 3: केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको दस दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा, इसके बाद आपकी केवाईसी अपडेट हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स का बदला नियम, 1 जुलाई से चेक पेमेंट नहीं कर सकेंगे भुगतान

ICICI बैंक ऑनलाइन केवाईसी अपडेट

स्टेप 1: सबसे पहले आप ICICI बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें.

स्टेप 2: यदि आपका बैंक केवाईसी अपडेट करने के लिए कह रहा है, तो आपकी स्क्रीन पर एक इंटरफेस दिखाई देगा. इसके बाद बॉक्स पर टिक करें और नोटिस से ‘दस्तावेज़ अपलोड के माध्यम से अपडेट करें’ विकल्प चुनें.

स्टेप 3: इसके बाद ‘मैं अपना पता अपडेट करना चाहता हूँ’ बॉक्स को चेक करें और अपना नया पता दर्ज करें. इसके बाद, पते के प्रमाण के लिए दस्तावेज़ (भले ही पता अपडेट न किया गया हो) और फ़ोटो अपलोड करें, इसके बाद बॉक्स को चेक करें और ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें.

स्टेप 4: इसके बाद कंफर्म पर क्लिक करें.

स्टेप 5: KYC घोषणा पर टिक करें और ‘कंफर्म करें’ पर क्लिक करें.

स्टेप 6: प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top