All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Bajaj Finance arm IPO: बजाज फाइनेंस की सहयोगी कंपनी लाएगी IPO, 4000 करोड़ का होगा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का OFS

IPO

Bajaj HF approves IPO: बजाज फाइनेंस की सहयोगी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में 4 हजार करोड़ रुपये का IPO लाने की जानकारी दी है. पूरा इश्यू OFS के तौर पर लाए जाने की संभावना है.

Bajaj Finance arm Bajaj Housing Finance to bring IPO : भारत की दिग्गज गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस की सहयोगी बजाज हाउसिंग फाइनेंस 4000 करोड़ रुपये का IPO लाने जा रही है. कंपनी ने अपने इस आईपीओ की जानकारी गुरुवार 6 जून को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है.बजाज हाउसिंग फाइनेंस के इस आईपीओ के जरिये कंपनी के मौजूदा शेयरधार अपने शेयरों की बिक्री करेंगे. यानी यह एक ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू होगा. इस इश्यू से जुड़ा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जल्द ही मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास दाखिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Aimtron Electronics IPO Listing: पहले ही दिन पैसे डबल, देश-विदेश में फैला है कारोबार, अब हुई शेयरों की धांसू लिस्टिंग

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का बिजनेस और प्रदर्शन

बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक डायवर्सिफाइड NBFC है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक देश में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के कुल 7.65 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं. कंपनी का मुख्यालय पुणे में है और यह घरों और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की खरीद और रिनोवेशन के लिए व्यक्तियों और कॉरपोरेट एंटीटिज को भी लोन मुहैया कराती है. इसके अलावा यह कंपनी व्यक्तियों और कारोबारियों को व्यक्तिगत जरूरतों या बिजनेस के वर्किंग कैपिटल या विस्तार से जुड़ी जरूरतों के लिए प्रॉपर्टी के बदले में लोन (loans against property) भी मुहैया कराती है. साथ ही कंपनी रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी का कंस्ट्रक्शन करने वाले डेवलपर्स को भी फाइनेंस करती है. 31 दिसंबर 2023 को खत्म 9 महीनों के दौरान बजाज हाउसिंग फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 85,929 करोड़ रुपये था, जो उसके पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 31 फीसदी ज्यादा है. इसी अवधि में कंपनी का डिसबर्समेंट भी 31 फीसदी बढ़कर 25,308 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 41 फीसदी बढ़कर 1350 करोड़ रुपये हो गया. 

ये भी पढ़ें– 1 दिन में 100% सब्सक्रिप्शन, IPO पर टूट पड़े हैं निवेशक, कीमत 35 रुपये

RBI की बड़ी NBFC की सूची में शामिल है बजाज HF

सितंबर 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 500 अरब रुपये से ज्यादा के एसेट्स मैनेज करने वाली बड़ी NBFC की एक सूची जारी की थी, जिसमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस भी शामिल थी. बजाज हाउसिंग फाइनेंस समेत इस लिस्ट में कुल 16 NBFC के नाम हैं, जिनमें टाटा संस, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, आदित्य बिड़ला फाइनेंस और सांघवी फाइनेंस भी शामिल हैं. RBI के मानदंडों के अनुसार इन कंपनियों के लिए सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट कराना जरूरी है. कंपनी ने आईपीओ की जानकारी देते हुए कहा है कि यह इश्यू बाजार की स्थितियों, जरूरी मंजूरियों और रेगुलेटर की मंजूरी के आधार पर ही लाया जाएगा. इस मेगा लिस्टिंग के जरिए बजाज समूह की कोई कंपनी वर्षों के बाद पब्लिक इश्यू लाने जा रही है.

ये भी पढ़ें– क्रोनॉक्स लैब आईपीओ शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के स्टेप्स, लिस्टिंग डेट और जीएमपी

बजाज फाइनेंस की इस सहयोगी कंपनी से पहले हाल ही में बाजार के इस सेगमेंट में दो नए इश्यू – ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) और वेस्टब्रिज समर्थित इंडिया शेल्टर फाइनेंस (India Shelter Finance) लिस्ट हुए हैं. पिछले एक महीने के दौरान दोनों कंपनियों के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top