All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Hero Xoom स्कूटर का लाॅन्च हुआ Combat एडिशन, 1 लाख से कम है कीमत, जानें क्या है स्पेशल

हीरो Xoom कॉम्बैट एडिशन की सबसे खास बात इसका मैट शैडो ग्रे पेंट फिनिश है, जो कंट्रास्टिंग ग्राफिक्स के साथ स्कूटर को बेहतरीन लुक देता है. जेट फाइटर्स से प्रेरित नए ग्राफिक्स से स्कूटर को ज़्यादा आक्रामक और स्पोर्टी दिखता है.

नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लेटेस्ट Xoom स्कूटर का नया कॉम्बैट एडिशन पेश किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 80,967 रुपये तय की गई है. यह नया वैरिएंट इस स्कूटर का टॉप वैरिएंट होगा जो Xoom ZX से करीब 1,000 रुपये महंगा है, लेकिन इसी के साथ इसमें नए रंग और ग्राफिक्स भी मिलते हैं.

हीरो Xoom कॉम्बैट एडिशन की सबसे खास बात इसका मैट शैडो ग्रे पेंट फिनिश है, जो कंट्रास्टिंग ग्राफिक्स के साथ स्कूटर को बेहतरीन लुक देता है. जेट फाइटर्स से प्रेरित यह नया ग्राफिक्स स्कूटर को ज़्यादा आक्रामक और स्पोर्टी लुक देता है.

ये भी पढ़ें– 3 कारों का ड्रीम एडिशन ला रही मारुति सुजुकी, इन धांसू फीचर्स से लैस होंगी कारें

110 सीसी इंजन से लैस
अपने स्टाइलिश एक्सटीरियर के अलावा हीरो Xoom कॉम्बैट में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 110.9 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7,250 आरपीएम पर 8.05 बीएचपी और 5,750 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क देता है. इसे सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. सस्पेंशन सिस्टम में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं. ब्रेकिंग के लिए, स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) स्टैंडर्ड हैं.

ये भी पढ़ें– Volkswagen India: फाॅक्सवैगन का बड़ा ऐलान, इन दो कारों की बढ़ेगी सेफ्टी, अब मिलेंगे 6 एयरबैग

फीचर्स हैं शानदार
हीरो Xoom 110, जो एक साल से थोड़े ज़्यादा समय से उपलब्ध है, प्रीमियम स्कूटर बाज़ार में हीरो की पहली एंट्री है. इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिग्नेचर LED DRLs के साथ एक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और एक H-आकार का LED टेललाइट शामिल है, जो हीरो के नए प्रीमियम मॉडल की पहचान है. विशेष रूप से, जूम अपने सेगमेंट में दुनिया भर में पहला ऐसा स्कूटर है जो कॉर्नरिंग लाइट से लैस है.

ये भी पढ़ें– Jeep Meridian का एक्स एडिशन लॉन्च; कीमत- ₹29.49 लाख से शुरू, मिलेंगे ये फीचर्स

बहुत जल्द लाॅन्च होगा 125 सीसी स्कूटर
हीरो मोटोकॉर्प Xoom 125R और Xoom 160 के आगामी लॉन्च के साथ Xoom रेंज का और विस्तार करने के लिए कमर कस रहा है, दोनों को EICMA 2023 में प्रदर्शित किया गया था. आने वाले हफ़्तों में Xoom 125R के बाज़ार में आने की उम्मीद है. ये नए मॉडल प्रीमियम पेशकश होंगे, जिन्हें हीरो 2.0 और नए प्रीमिया डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top